जनवरी 2026 में बॉक्स ऑफिस पर महाघमासान! नए साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में उतरेंगी ये 7 बड़ी फिल्में
x

जनवरी 2026 में बॉक्स ऑफिस पर महाघमासान! नए साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में उतरेंगी ये 7 बड़ी फिल्में

जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी 7 बड़ी फिल्में. बॉर्डर 2 से लेकर प्रभास की द राजा साब तक, जानें पूरी लिस्ट.


साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सिनेमाघरों में जबरदस्त हलचल देखने को मिलने वाली है. जनवरी का महीना हमेशा से फिल्मों के लिए खास माना जाता रहा है, लेकिन इस बार यह महीना और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में जनवरी 2026 में रिलीज के लिए तैयार हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग जॉनर की फिल्मों का टकराव देखने को मिलेगा. कहीं वॉर ड्रामा है, कहीं रोमांटिक हॉरर कॉमेडी, तो कहीं पॉलिटिकल एक्शन और हॉरर थ्रिलर. आइए जानते हैं जनवरी 2026 में रिलीज होने वाली उन 7 फिल्मों के बारे में, जिन पर दर्शकों की खास नजर रहने वाली है.

इक्कीस (Ikkis) रिलीज डेट 1 जनवरी 2026

नए साल की शुरुआत एक दमदार फिल्म से होने जा रही है. हिस्टोरिकल बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और दीपक डोबरियाल जैसे मजबूत कलाकार नजर आएंगे. फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है और इसमें देशभक्ति, बलिदान और युद्ध की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. ऐसे में ये फिल्म नए साल के पहले दिन दर्शकों को भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव देने वाली है.

द राजा साब (The Raja Saab) रिलीज डेट 9 जनवरी 2026

प्रभास के फैंस के लिए जनवरी का दूसरा हफ्ता बेहद खास होने वाला है. प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को रिलीज हो रही है. ये एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डर के साथ-साथ रोमांस और हंसी का तड़का भी देखने को मिलेगा. फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आएंगे. अलग जॉनर और स्टारकास्ट की वजह से ‘द राजा साब’ को लेकर जबरदस्त चर्चा है.

जन नायगन (Jana Nayagan) रिलीज डेट 9 जनवरी 2026

9 जनवरी को ही साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायगन’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. ये एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें सत्ता, राजनीति और जनता की लड़ाई को दिखाया जाएगा. फिल्म में विजय के साथ बॉबी देओल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. विजय की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा असर डाल सकती है.

पराशक्ति (Parasakthi) रिलीज डेट 10 जनवरी 2026

एक्शन और ड्रामा पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ‘पराशक्ति’ 10 जनवरी को रिलीज होगी. ये फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में शिवकार्तिकेयन, श्रीलीला और जयम रवि जैसे साउथ के बड़े सितारे नजर आएंगे. दमदार एक्शन, इमोशनल कहानी और स्टार पावर के दम पर ‘पराशक्ति’ जनवरी की बड़ी फिल्मों में शामिल है.

भारत महासयुलाकु विग्न्यापति रिलीज डेट 12 जनवरी 2026

रवि तेजा स्टारर तेलुगु फिल्म ‘भारत महासयुलाकु विग्न्यापति’ 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. रवि तेजा अपनी एनर्जी और एक्शन के लिए जाने जाते हैं और इस फिल्म में भी दर्शकों को वही अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म में देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों को एक्शन के साथ पेश किया जाएगा, जो रवि तेजा के फैंस को खासा पसंद आ सकता है.

बॉर्डर 2 (Border 2) रिलीज डेट 23 जनवरी 2026

जनवरी की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है ‘बॉर्डर 2’. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. देशभक्ति, युद्ध और भावनाओं से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है.

हॉन्टेड 3D घोस्ट्स ऑफ द पास्ट रिलीज डेट 30 जनवरी 2026

जनवरी के आखिर में हॉरर पसंद करने वालों के लिए खास तोहफा है. विक्रम भट्ट की हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘हॉन्टेड 3D: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ 30 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. डर, रहस्य और 3D एक्सपीरियंस के साथ यह फिल्म हॉरर फैंस को सिनेमाघरों तक खींच सकती है. जनवरी 2026 फिल्मों के लिहाज से बेहद धमाकेदार होने वाला है. अलग-अलग जॉनर, बड़ी स्टारकास्ट और दिलचस्प कहानियों के साथ ये महीने भर बॉक्स ऑफिस पर घमासान मचने वाला है. अब देखना यह होगा कि दर्शकों का दिल कौन-सी फिल्म जीत पाती है.

Read More
Next Story