
Javed Akhtar ने किया खुलासा, फिल्म Mr India के लिए ये सुपरस्टार था पहली पसंद!
जावेद अख्तर ने हाल ही में ये खुलासा किया कि मिस्टर इंडिया के लिए अनिल कपूर नहीं, बल्कि इस सुपरस्टार को चुना गया था.
अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया को भारतीय सिनेमा के सबसे यादगार फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है और लोग इसे बार-बार देखना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि ये फिल्म अनिल कपूर के बिना होती?
अमिताभ बच्चन थे पहली पसंद
हाल ही में जावेद अख्तर ने खुलासा किया कि मिस्टर इंडिया की स्क्रिप्ट मूल रूप से अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. सलीम-जावेद की जोड़ी ने जब इस कहानी को तैयार किया. तो निर्देशक और निर्माता प्रमोद चक्रवर्ती ने फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया था और अमिताभ बच्चन को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था.
जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में बताया कि मुहूर्त शॉट के समय अमिताभ बच्चन वहां मौजूद नहीं हो पाए. उनकी जगह उनकी आवाज एक कैसेट के जरिए सुनाई गई. उसी वक्त जावेद अख्तर के मन में एक आइडिया आया कि, अगर उनकी आवाज इतनी पॉपुलर और प्रभावशाली है, तो क्यों न हम इनविजिबल मैन को उनकी आवाज के साथ बनाएं? इससे उनकी डेट्स की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, ज्यादा समय वो सिर्फ डबिंग करेंगे.
सलीम-जावेद की जोड़ी का टूटना और अनिल कपूर की एंट्री
हालांकि इसी बीच सलीम-जावेद की जोड़ी टूट गई, जिससे प्रोजेक्ट में बदलाव आया. बाद में जावेद अख्तर के पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट रही, जिसे बोनी कपूर ने खरीदा और इसके जरिए अनिल कपूर और श्रीदेवी को लॉन्च किया गया. जावेद अख्तर ने ये भी बताया कि उस समय कुछ अफवाहें थीं कि अमिताभ बच्चन की वजह से सलीम-जावेद की जोड़ी टूटी थी. इन अफवाहों को खत्म करने के लिए जावेद अख्तर ने पूरे 10 साल तक अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया. आखिरकार दोनों ने 1989 में फिल्म मैं आजाद हूं में साथ काम किया.
मिस्टर इंडिया की कहानी
फिल्म मिस्टर इंडिया की कहानी एक गरीब आदमी उर्फ अनिल कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने साइंटिस्ट पिता के बनाए हुए इनविजिबिलिटी डिवाइस का उपयोग कर बच्चों और देशवासियों को मोगैम्बो उर्फ अमरीश पुरी से बचाता है.