14 साल बाद टूटा जय भानुशाली- माही विज का रिश्ता! अब कौन संभालेगा तीनों बच्चे?
x

14 साल बाद टूटा जय भानुशाली- माही विज का रिश्ता! अब कौन संभालेगा तीनों बच्चे?

शादी के 14 साल बाद दोनों ने अपना रिश्ता आधिकारिक रूप से खत्म कर दिया है.


टीवी की दुनिया से एक बड़ी और भावनात्मक खबर सामने आई है. टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज अब अलग हो चुके हैं. शादी के 14 साल बाद दोनों ने अपना रिश्ता आधिकारिक रूप से खत्म कर दिया है. फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि जय और माही को हमेशा एक आदर्श जोड़ी के रूप में देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय और माही के बीच पिछले कुछ समय से मनमुटाव और मतभेद चल रहे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार हालात इतने बिगड़ गए कि उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने कुछ महीनों पहले कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी और अब उनका तलाक फाइनल हो चुका है. कहा जा रहा है कि दोनों काफी समय से अलग-अलग रह रहे थे. इससे पहले भी जुलाई 2025 में उनके तलाक की खबरें सामने आई थीं और अब यह बात सच साबित हो गई है.

आपसी सहमति से लिया गया फैसला

जय और माही दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का निर्णय लिया. वो नहीं चाहते थे कि ये मामला सार्वजनिक विवाद बने, इसलिए दोनों ने इसे शांति से निपटाया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने एक-दूसरे को सम्मान के साथ आगे बढ़ने की आजादी दी.

2011 में हुई थी जय-माही की शादी

जय भानुशाली और माही विज की शादी साल 2011 में हुई थी. उनकी जोड़ी ने टीवी की दुनिया में काफी लोकप्रियता हासिल की थी. दोनों ने ‘नच बलिए 5’ जैसे रियलिटी शो में साथ हिस्सा लेकर अपनी केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लिया था. 40 साल के जय भानुशाली एक सफल एक्टर और शो होस्ट हैं. उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’ जैसे बड़े रियलिटी शोज को होस्ट किया है. वहीं 43 साल की माही विज ‘लागी तुझसे लगन’, ‘बालिका वधू’ और ‘लाल इश्क’ जैसी टीवी सीरीज में नजर आ चुकी हैं.

तीन बच्चों की जिम्मेदारी अब कौन संभालेगा?

जय और माही तीन बच्चों के माता-पिता हैं. साल 2017 में उन्होंने अपने हाउस हेल्प के दो बच्चों राजवीर (बेटा) और खुशी (बेटी) को गोद लिया था. इसके बाद साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया. अब जब दोनों अलग हो चुके हैं, तो फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है. बच्चों की देखभाल कौन करेगा? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने ये तय किया है कि वो बच्चों की परवरिश मिल-जुलकर करेंगे. फिलहाल कस्टडी से जुड़ी कानूनी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों ही बच्चों के जीवन में समान रूप से जुड़े रहना चाहते हैं. हालांकि दोनों के बीच अब प्यार भले खत्म हो गया हो, लेकिन एक-दूसरे के प्रति सम्मान बरकरार है. वो बच्चों की खुशियों को प्राथमिकता दे रहे हैं.

कभी रहे टीवी के परफेक्ट कपल

जय और माही टीवी इंडस्ट्री के उन कपल्स में से थे, जिन्होंने हमेशा साथ और प्यार की मिसाल पेश की थी. उनकी तस्वीरें, सोशल मीडिया पोस्ट और फैमिली वीडियोज फैंस के बीच काफी वायरल होते थे, लेकिन अब इस खूबसूरत जोड़ी का अलग होना टीवी फैन्स के लिए बेहद भावनात्मक पल बन गया है. 14 साल की शादी, तीन बच्चों और ढेरों यादों के बाद जय भानुशाली और माही विज का रिश्ता अब खत्म हो गया है. हालांकि दोनों अलग रास्तों पर जा रहे हैं, लेकिन उनकी कहानी हमें यह सिखाती है कि कभी-कभी छोड़ देना ही सबसे बड़ा सम्मान होता है. फैंस अब भी यही दुआ कर रहे हैं कि जय, माही और उनके बच्चे हमेशा खुश रहें और जिंदगी में आगे बढ़ें.

Read More
Next Story