Jigra OTT Release: कब और कहां देखें Alia Bhatt- Vedang Raina की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म
x

Jigra OTT Release: कब और कहां देखें Alia Bhatt- Vedang Raina की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म

सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद आलिया भट्ट और वेदांग रैना अपनी फिल्म जिगरा को लेकर डिजिटल स्ट्रीमिंग पर धूम मचाने के लिए रैडी हैं.


आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक बन गई है. एक्ट्रेस काफी समय के बाद एड्रेनालाईन पंपिंग एक्शन थ्रिलर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौट आई हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सत्या (आलिया भट्ट) की कहानी बताती है, जिसका छोटा भाई अंकुर (वेदांग रैना) गलत तरीके से एक विदेशी जेल में बंद हो जाता है. एक ऐसे अपराध के लिए जो उसने किया ही नहीं. कहानी और ज्यादा दिलचस्प तब हो जाती है जब सत्या अपने भाई अंकुर को जेल से छुड़ाने के लिए निकल पड़ती है, लेकिन क्या वो अपने छोटे भाई को बचाने में सफल हो पाती है? ये तो फिल्म को देखने के बाद ही पता चल पाएगा.

आलिया भट्ट और रैना के अलावा जिगरा में कई स्टार कास्ट शामिल हैं, जिनमें राधिका मदान, सिकंदर खेर, मनोज पाहवा, आदित्य नंदा, राहुल रवींद्र और विवेक गोम्बर शामिल हैं. खासकर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म में एक कैमियो करते दिखाई दिए. कारण बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने में कठिन समय का सामना करने के बाद अब ओटीटी पर आना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिगरा की ओटीटी रिलीज के बारे में हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताने जा रहे है.

जिगरा ओटीटी पर कब रिलीज होगी?

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वासन बाला की फिल्म 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. तो आप भी इस वीकेंड अपनी फैमली के साथ हो जाएं रैडी इस फिल्म को देखने के लिए और अपनी वीकेंड को और भी ज्यादा मजेदार बनाने में.

Read More
Next Story