
जॉन अब्राहम की ‘तेहरान’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस हुए दीवाने
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘तेहरान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दमदार डायलॉग्स और एक्शन से भरपूर ये फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकेगी.
जॉन अब्राहम जब भी स्क्रीन पर एक्शन करते हैं, फैंस का सीटी बजाना तो तय है. ‘द डिप्लोमेट’ के बाद एक बार फिर अभिनेता फुल-ऑन एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘तेहरान’ का फर्स्ट लुक पहले ही चर्चा में था और अब इसका दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कुछ ही घंटों में ट्रेलर ने लाखों व्यूज बटोर लिए हैं और फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो जानिए, फिल्म की कहानी, दमदार डायलॉग्स और कहां देख पाएंगे ये फिल्म.
तेहरान ट्रेलर: 2 मिनट 39 सेकंड का धमाका
ट्रेलर की शुरुआत 13 फरवरी 2012 से होती है, जब दिल्ली के औरंगजेब रोड पर बम ब्लास्ट होता है. यही नहीं, तीन अलग-अलग देशों में धमाके होते हैं, जिन्हें आतंकी साजिश बताया जाता है. इस केस की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के राजीव कुमार (जॉन अब्राहम) को सौंपी जाती है. इसके बाद एंट्री होती है जॉन अब्राहम की, जो अपने जबरदस्त डायलॉग्स से फैंस का दिल जीत लेते हैं.
ट्रेलर के सबसे दमदार डायलॉग्स
सोल्जर जब सोल्जर को मारता है, तो वो देश की बात होती है, लेकिन जब आतंकी किसी मासूम को मारता है, तो वह पर्सनल होता है. अब माफी नहीं मिलेगी. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ईरान उसे मारने की साजिश करता है, इजरायल बीच रास्ते में साथ छोड़ देता है और भारत भी त्याग देता है. 2 मिनट 39 सेकंड का ये ट्रेलर आपको एक पल के लिए भी नजरें हटाने नहीं देगा.
कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?
फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी. ट्रेलर लॉन्च के कुछ ही घंटों में इसे 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस का जोश देखने लायक है. एक यूजर ने लिखा, मद्रास कैफे, बाटला हाउस, फोर्स और अब तेहरान जॉन साहब हमेशा हमें बेहतरीन फिल्म देते हैं. दूसरे ने कहा, ये मूवी ओटीटी पर नहीं, थिएटर में रिलीज होनी चाहिए. एक और कमेंट में लिखा गया, जॉन अब्राहम सबसे सेंसिबल, ईमानदार और देशभक्ति फिल्में बनाने वाले एक्टर हैं. जय हिंद, जय भारत.