जॉली एलएलबी3 मोशन
x
Jolly LLB 3

अक्षय- अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’ का मोशन पोस्टर जारी

‘जॉली एलएलबी 3’ का मोशन पोस्टर रिलीज, अक्षय कुमार और अरशद वारसी फिर कोर्टरूम में आमने-सामने. टीज़र कल, फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी.


लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘जॉली एलएलबी 3’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर इस कॉमेडी-ड्रामा कोर्टरूम सीरीज में साथ नज़र आएंगे. फिल्म का टीज़र कल जारी किया जाएगा, जबकि सौरभ शुक्ला भी अपने खास हास्यपूर्ण अंदाज़ में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मोशन पोस्टर में मजेदार जंग

स्टार स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक दरवाजे में प्रवेश करने के लिए आपस में भिड़ते दिख रहे हैं. पोस्टर में अक्षय आक्रामक अंदाज में हैं, वहीं अरशद कानूनी कागज़ हाथ में लेकर मजाकिया चेहरा बना रहे हैं. कैप्शन में मेकर्स ने लिखा –

“केस नंबर 1722 की याचिका हुई मंजूर! एडवोकेट जॉली (अक्षय कुमार) और एडवोकेट जॉली (अरशद वारसी) हाज़िर हों! फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीज़र कल रिलीज होगा.”

जज साहब की शिकायतें

फिल्म की पहली झलक में सौरभ शुक्ला, जो जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभा रहे हैं, दोनों ‘जॉली’ के कारनामों का जिक्र करते नजर आए.

जॉली 1 (अरशद वारसी) के बारे में जज त्रिपाठी कहते हैं – “मेरी जिंदगी फूलों की सेज थी, फिर आया जगदीश त्यागी, छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा होता था और अंग्रेजी का तो कोई ज्ञान नहीं था. उसे ‘प्रॉसिक्यूशन’ और ‘प्रॉस्टिट्यूशन’ में फर्क तक नहीं पता था. उसकी वजह से मुझे बाइपास सर्जरी करवानी पड़ी.”

जॉली 2 (अक्षय कुमार) के बारे में उनका कहना है – “फिर मेरी जिंदगी में आया जगदीश्वर मिश्रा, जो बदमाश है. यह किसी का गुर्दा तक बेच दे. मीठा जहर, जिसने मेरी पत्नी को हार्ट अटैक दे दिया.”

अब कहानी में ट्विस्ट यह है कि दोनों जॉली एक साथ उनकी जिंदगी में वापस आ गए हैं.

फिल्म की टीम और रिलीज डेट

‘जॉली एलएलबी 3’ का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है. निर्माता आलोक जैन और अजीत अंधारे हैं, जबकि सह-निर्माता नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा हैं. यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More
Next Story