
Radio Intern से लेकर बॉलीवुड तक का सफर– जानिए कौन हैं ये मशहूर एक्ट्रेस
मिलिए उस एक्ट्रेस से, जिसने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो इंटर्न के रूप में की थी और वेब शो के जरिए एक्टिंग में कदम रखा था. अनिल कपूर, वरुण धवन जैसे बड़े सितारों के साथ काम भी कर चुकी हैं.
सोशल मीडिया ने लाखों कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया है. इसी प्लेटफॉर्म का फायदा उठाते हुए इस एक्ट्रेस ने करीब एक दशक पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाया था. आज उन्हें यूट्यूब सेलिब्रिटी, ब्लॉगर और रैपर के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को कई किताबों की सिफारिश की और फिर खुद एक रोमांटिक नॉवेल Too Good to Be True लिखी. अगर अब तक आपने अंदाजा नहीं लगाया, तो हम बात कर रहे हैं प्राजक्ता कोली की.
यूट्यूब से एक्टिंग की दुनिया तक
प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत एक लोकप्रिय रेडियो चैनल में इंटर्न के रूप में की थी. हालांकि, जल्द ही उन्होंने यूट्यूब का रुख किया और मजेदार वीडियोज अपलोड करने लगीं. बाद में उन्होंने व्लॉगिंग शुरू की और उनका चैनल Mostly Sane काफी मशहूर हो गया. उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उन्हें यूट्यूब ओरिजिनल्स शो Pretty Fit करने का मौका मिला.
वेब सीरीज से मिली पहचान
सोशल मीडिया पर अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने के बाद उन्होंने शॉर्ट फिल्म खयाली पुलाव में अभिनय कर अपने टैलेंट की झलक दी. उनके इस हुनर को नेटफ्लिक्स सीरीज Mismatched की टीम ने पहचाना और उन्हें लीड रोल ऑफर किया. शो में डिंपल आहूजा का किरदार निभाकर वो दर्शकों की चहेती बन गईं. दो सफल सीजन के बाद उनका नाम बड़े निर्देशकों की लिस्ट में शामिल हो गया.
बॉलीवुड में रखा कदम
प्राजक्ता की एक्टिंग को बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी नोटिस किया. इसके बाद उन्हें धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म जुग जुग जियो में कास्ट किया गया, जहां उन्होंने अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और मनीष पॉल जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया. इस फिल्म से उन्होंने साबित कर दिया कि बॉलीवुड में उनका भविष्य उज्ज्वल है.
नई फिल्में और नॉवेल लेखन
साल 2023 में प्राजक्ता ने ये शादी नहीं हो सकती में लीड रोल निभाया और विद्या बालन, राम कपूर, राहुल बोस और शहाना गोस्वामी के साथ मिस्ट्री फिल्म नीयत में भी नजर आईं. इसके अलावा, उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज और सिंगल्स भी किए. वे Daytime Emmy Award भी जीत चुकी हैं, जो उन्हें डॉक्यूमेंट्री Creators for Change के लिए मिला था.
पर्सनल लाइफ में नई शुरुआत
इतनी उपलब्धियों के बाद पिछले महीने उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और वकील वृशांक खनाल से एक पारंपरिक तरीके से शादी कर ली. इस तरह प्राजक्ता कोली ने यूट्यूब से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाई और लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं.