
Kahaani 3 CONFIRMED? विद्या बालन और सुजॉय घोष की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहानी 3 की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है और विद्या बालन ने भी फिल्म के लिए हामी भर दी है.
विद्या बालन और सुजॉय घोष की ब्लॉकबस्टर मिस्ट्री-थ्रिलर कहानी के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहानी 3 की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है और विद्या बालन ने भी फिल्म के लिए हामी भर दी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस इस खबर से काफी उत्साहित हैं.
क्या कहानी 3 में दिखेंगे पुराने किरदार?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार फिल्म पहली कहानी की स्टोरीलाइन को ही आगे बढ़ाएगी, यानी दर्शकों को फिर से विद्या बागची, बॉब बिस्वास, राणा और खान जैसे दमदार किरदार देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुजॉय घोष की टीम फिल्म के ओरिजिनल कास्ट से संपर्क कर रही है, जिससे परमब्रत चटर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सास्वता चटर्जी की वापसी की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं. अगर ऐसा हुआ, तो ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर के दीवानों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.
फिल्म कहानी साल 2012 में रिलीज हुई थी. विद्या बालन ने विद्या बागची का किरदार निभाया, जो अपने लापता पति की तलाश में कोलकाता आती है. फिल्म की थ्रिलिंग स्टोरी, अनप्रेडिक्टेबल ट्विस्ट्स और चौंका देने वाले क्लाइमैक्स ने इसे कल्ट क्लासिक बना दिया. सास्वता चटर्जी के निभाए किरदार बॉब बिस्वास को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिर फिल्म कहानी 2 जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. हालांकि कहानी 2 पूरी तरह से नई स्टोरी पर आधारित थी, लेकिन विद्या बालन का दमदार परफॉर्मेंस इस फिल्म की जान था.
अब अगर कहानी 3 में पुरानी स्टारकास्ट की वापसी होती है और इसे पहली फिल्म का सीक्वल बनाया जाता है, तो ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी थ्रिलर फिल्मों में से एक साबित हो सकती है. फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर #Kahaani3 ट्रेंड कर रहा है. कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म में फिर से वही सस्पेंस, थ्रिल और दमदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जो पहली कहानी का यूएसपी थे. आपको क्या लगता है, कहानी 3 पहली फिल्म जितनी जबरदस्त होगी?