
काजोल और ट्विंकल खन्ना कर रही है OTT Debut, टॉक शो इस Platform पर होगा रिलीज
काजोल और ट्विंकल खन्ना का धमाकेदार ओटीटी डेब्यू होने वाला है. आइए जानते कब से शुरू होगा टॉक शो.
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां काजोल और ट्विंकल खन्ना पहली बार साथ में एक टॉक शो होस्ट करने जा रही हैं. इस शो का नाम है ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ खास बात ये है कि दोनों अभिनेत्रियां इस शो के जरिए अपना OTT डेब्यू करने वाली हैं. ये शो 25 सितंबर 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाला है. मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शो का नया पोस्टर और स्ट्रीमिंग डेट शेयर की, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
शो का कॉन्सेप्ट और गेस्ट्स
‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ एक टॉक शो होगा, जिसमें बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बड़े-बड़े सितारे गेस्ट बनकर आएंगे. काजोल और ट्विंकल उनसे मजेदार बातचीत करेंगी और कई दिलचस्प सवाल पूछेंगी. हालांकि, अभी तक गेस्ट्स के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चर्चाओं में है कि पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान नजर आ सकते हैं. इसके अलावा, करण जौहर, अक्षय कुमार, अजय देवगन और जान्हवी कपूर के भी शो में शामिल होने की चर्चा है. अगर ये कंफर्म हुआ तो यह शो बॉलीवुड के सबसे बड़े टॉक शोज़ में से एक बन सकता है.
मेकर्स ने शो की घोषणा करते हुए कैप्शन लिखा, चीजें थोड़ी ज्यादा होने वाली हैं, यानी ये शो सिर्फ एक बातचीत भर नहीं होगा, बल्कि इसमें भरपूर मस्ती, हंसी और मिर्च-मसाला देखने को मिलेगा. काजोल हाल ही में ओटीटी पर आई फिल्म ‘सरजमीं’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिकाओं में थे. इसके अलावा वो ‘मां’ फिल्म में भी नजर आई थीं, जो एक हॉरर फिल्म थी. काजोल लगातार फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव हैं और हर बार अपनी परफॉर्मेंस से फैन्स को इंप्रेस कर रही हैं.
ट्विंकल खन्ना का सफर
वहीं, ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग से दूरी बना ली है और अब वो एक लेखक और कॉलमनिस्ट के रूप में काम कर रही हैं. उनकी किताबें और लेखन को काफी सराहना मिली है. लेकिन लंबे समय बाद वो फिर से कैमरे के सामने नजर आएंगी और इस बार एक्टिंग नहीं बल्कि एक टॉक शो होस्ट के रूप में.
क्यों खास है ये शो?
पहली बार काजोल और ट्विंकल साथ में किसी प्रोजेक्ट पर नजर आएंगी. दोनों का डेब्यू ओटीटी शो के जरिए हो रहा है. शो में बड़े-बड़े सेलेब्स गेस्ट बनकर आएंगे. अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के कारण शो को इंटरनेशनल ऑडियंस भी मिलेगी. ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ सिर्फ एक टॉक शो नहीं बल्कि एक एंटरटेनमेंट पैकेज होगा. दोनों अभिनेत्रियों की केमिस्ट्री, बॉलीवुड सेलेब्स की मौजूदगी और मस्ती से भरी बातचीत इस शो को हिट बना सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 25 सितंबर को जब ये शो स्ट्रीम होगा, तब कौन सा गेस्ट सबसे पहले काजोल और ट्विंकल के साथ हंसी-ठिठोली करता नजर आएगा.