काजोल की वापसी
x
Kajol The Trial 2

फिर लौटीं काजोल, ‘द ट्रायल 2’ में दिखा दमदार अंदाज

काजोल ‘द ट्रायल 2’ में नोयोनिका सेनगुप्ता के रूप में लौट रही हैं. इस बार कोर्टरूम ड्रामा में कहानी और भी सख्त, भावनात्मक और टकराव से भरपूर होगी.


हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार काजोल एक बार फिर अपने पुराने, लेकिन इस बार पहले से कहीं ज्यादा सख्त और मजबूत रूप में दर्शकों के सामने लौट रही हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनके करियर को नई दिशा देने वाले शो ‘द ट्रायल’ के पहले सीजन में काजोल ने नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब इस बेहद चर्चित कोर्टरूम ड्रामा का सीजन 2 तैयार है और काजोल उसी दमदार किरदार में वापसी करने जा रही हैं.

पहले सीजन की कहानी

पहले सीजन में नोयोनिका एक ऐसी महिला थीं, जिन्होंने अपने पति के लिए अपना उभरता हुआ वकालत करियर छोड़ दिया था. लेकिन उनकी जिंदगी तब बदल गई जब उनके पति एक बड़े स्कैम में फंस गए और उनकी असलियत सामने आ गई. इस मोड़ पर नोयोनिका को सिर्फ अपने करियर के लिए ही नहीं, बल्कि अपने आत्मसम्मान और सच्चाई के लिए भी लड़ना पड़ा. ये लड़ाई सिर्फ अदालत की दलीलों तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसमें रिश्तों की परीक्षा, भरोसे का टूटना और खुद को साबित करने का संघर्ष भी शामिल था.

सीजन 2 का ऐलान और कहानी का संकेत

अब सवाल यही है कि सीजन 2 में क्या नोयोनिका एक बार फिर उसी आदमी के लिए कोर्ट में खड़ी होंगी, जिसने उन्हें जिंदगी के सबसे बड़े धोखे में धकेल दिया था? क्या इस बार वो दिल की सुनेंगी या पेशे की? सीजन 2 का ऐलान भी काजोल ने बेहद अनोखे तरीके से किया. जियो हॉटस्टार द्वारा जारी वीडियो में काजोल गुस्से में कहती दिखती हैं. मैं तो लगातार काम कर रही हूं, फिर कितनी बार कमबैक करूंगी? इसके बाद जब उन्हें एक क्यू कार्ड पलटने को कहा जाता है, तो उस पर लिखा होता है. मैं एक बार फिर द ट्रायल सीजन 2 के साथ लौट रही हूं. इस घोषणा के साथ ही शो की नई टैगलाइन भी सामने आई. “प्यार, कानून और धोखा”. ये साफ इशारा है कि इस बार कहानी और भी गहरी, भावनात्मक और टकराव से भरपूर होगी.

कब और कहां देख पाएंगे?

‘द ट्रायल सीजन 2’ 19 सितंबर 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. पहले सीजन की तरह इस बार भी कहानी अदालत की बहसों और निजी जिंदगी के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमेगी. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इस बार नोयोनिका का किरदार और भी ग्रे शेड्स के साथ और ज्यादा यथार्थवादी अंदाज में दिखेगा. जहां पहले सीजन में वो मजबूरी में अपने परिवार के लिए कोर्ट लौटी थीं, वहीं अब वो एक पेशेवर और महिला के तौर पर खुद के लिए लड़ेंगी. ये सीजन सिर्फ रिश्तों की जंग नहीं, बल्कि खुद से जंग की परतें भी खोलेगा.

दर्शकों की उम्मीदें

पहले सीजन की सफलता के बाद दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं. कोर्टरूम ड्रामा, पर्सनल इमोशंस और पावरफुल परफॉर्मेंस का ये संगम एक बार फिर ओटीटी दर्शकों को बांधे रखने की पूरी क्षमता रखता है. काजोल का ये रूप उनके प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा. क ऐसा किरदार जो भावनाओं, संघर्ष और साहस का बेहतरीन मिश्रण है.

Read More
Next Story