
Kalki 2898 AD के सीक्वल को लेकर निर्देशक Nag Ashwin ने किया बड़ा खुलासा
Kalki 2898 AD के सीक्वल को लेकर निर्देशक Nag Ashwin ने किया बड़ा खुलासा
निर्देशक नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म Kalki 2898 AD, जिसमें अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे बड़े सितारे थे. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. अब इसके दूसरे भाग को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने इसके सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
नाग अश्विन ने बताया कि Kalki 2898 AD 2 की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसकी शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू होगी. साथ ही उन्होंने प्रभास के फैंस के लिए खास जानकारी साझा की इस बार फिल्म में प्रभास की भूमिका पहले से कहीं ज्यादा होगी. उन्होंने बताया कि पहली फिल्म में दुनिया का परिचय कराया गया और दीपिका और अमिताभ बच्चन के किरदारों की पृष्ठभूमि बनाई गई थी. अब दूसरे भाग में कहानी का फोकस मुख्य रूप से कर्ण और अश्वत्थामा पर होगा.
फिल्म का पहला पार्ट
प्रभास ने भैरव, एक बहादुर और चालाक बाउंटी हंटर का किरदार निभाया था. अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा बने थे. दीपिका पादुकोण ने SUM-80 का किरदार निभाया, जो एक ऐसी महिला थी जो भगवान विष्णु के अंतिम अवतार कल्कि को जन्म देने वाली है. कमल हासन Yaskin मुख्य विलेन की भूमिका में थे. फिल्म की शानदार VFX और कहानी की काफी तारीफ हुई थी. हालांकि कुछ दर्शक प्रभास की कम स्क्रीन टाइम से निराश थे, लेकिन अमिताभ बच्चन की दमदार एक्टिंग ने शो चुरा लिया था. फिल्म ने दुनियाभर में 1,042.25 करोड़ और भारत में 646.31 करोड़ की कमाई की थी.
प्रभास की आने वाली फिल्में
प्रभास अब कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. The Raaja Saab एक हॉरर-कॉमेडी जिसमें वो ट्रिपल रोल में दिखेंगे. Fauji हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म के अलावा Spirit में संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी है. फिल्म Brahmarakshas जिसे प्रशांत वर्मा निर्देशित कर रहे हैं.