
Kalki 2898 AD Part 2: क्या प्रभास की वजह से दीपिका पादुकोण हुईं आउट? जानें असली वजह
‘कल्कि 2898एडी पार्ट 2’ से दीपिका पादुकोण के बाहर होने की खबरों ने फैन्स को चौंकाया. क्या इसकी वजह प्रभास हैं?
कल्कि 2898एडी इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही. प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. जब फैंस इस फिल्म के सीक्वल यानी कल्कि पार्ट 2 का इंतजार कर रहे थे, तभी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. दीपिका पादुकोण अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी. इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया. कई लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि दीपिका के फिल्म से बाहर होने के पीछे कहीं ना कहीं प्रभास का नाम जुड़ा है, लेकिन असली सच्चाई कुछ और ही है.
दीपिका के बाहर होने की खबरें
फिल्म मेकर्स ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि दीपिका कल्कि पार्ट 2 का हिस्सा नहीं होंगी. ये जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई. क्योंकि फिल्म का पहला पार्ट दीपिका के किरदार के बिना अधूरा लगता था, ऐसे में उनके अचानक बाहर होने ने सभी को चौंका दिया. खबरें ये भी आईं कि दीपिका पहले भी ‘स्पिरिट’ फिल्म से बाहर हो चुकी हैं, जिसमें प्रभास लीड रोल में थे. ऐसे में लगातार दो फिल्मों से बाहर होना, जिनमें प्रभास हीरो हैं, इस चर्चा को और हवा दे गया.
प्रभास पर क्यों उठे सवाल?
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि शायद दीपिका और प्रभास के बीच प्रोफेशनल मतभेद हो गए थे. इस वजह से दीपिका ने फिल्म छोड़ दी, लेकिन ये दावा पूरी तरह से गलत बताया गया. असलियत ये है कि प्रभास अपने को-स्टार्स के साथ हमेशा अच्छा रिश्ता रखते हैं. फिल्म कल्कि 2898एडी के प्रमोशन इवेंट्स में भी दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आई थी. मेकर्स ने साफ कर दिया है कि दीपिका के फिल्म से बाहर होने में प्रभास का कोई हाथ नहीं है. कास्टिंग में प्रभास कभी शामिल नहीं होते और उनका रोल केवल अभिनय तक सीमित रहता है.
डिमांड की वजह भी नहीं
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि दीपिका ने फिल्म में ज्यादा स्क्रीन टाइम या फीस की डिमांड की थी, जिसकी वजह से मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर दिया, लेकिन इन खबरों को भी अफवाह बताया गया. सच ये है कि दीपिका के बाहर होने की असली वजह सिर्फ मेकर्स या खुद दीपिका ही जानते हैं. फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
प्रभास के आने वाले प्रोजेक्ट्स
दीपिका के फिल्म से बाहर होने के बावजूद कल्कि पार्ट 2 पर काम तेजी से चल रहा है. इस बीच प्रभास के खाते में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. ‘द राजा साब’ ये फिल्म 2026 की संक्रांति पर रिलीज होने की उम्मीद है. ‘स्पिरिट’ – संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही है. ‘फौजी’ एक एक्शन-ड्रामा प्रोजेक्ट.
‘कल्कि पार्ट 2’ – ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल. ‘सलार 2’ – बहुप्रतीक्षित सीक्वल, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.इतने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ प्रभास का आने वाला समय बेहद व्यस्त और रोमांचक रहने वाला है.
दीपिका की अपकमिंग फिल्में
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उनके फैंस अब इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं. इससे साफ है कि भले ही दीपिका कल्कि पार्ट 2 का हिस्सा न हों, लेकिन उनकी फिल्मों की लिस्ट भी काफी मजेदार है और वे लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. कल्कि 2898एडी पार्ट 2 से दीपिका पादुकोण का बाहर होना निश्चित रूप से फैंस के लिए शॉकिंग है, लेकिन यह बात साफ हो गई है कि इस फैसले में प्रभास का कोई रोल नहीं है. कास्टिंग पूरी तरह से मेकर्स का निर्णय होता है और किसी भी अफवाह पर भरोसा करने से पहले आधिकारिक बयान का इंतजार करना ही सही होगा. फिलहाल फैंस की निगाहें अब कल्कि पार्ट 2 और प्रभास की आने वाली फिल्मों पर टिकी हैं. वहीं दीपिका भी अपनी नई फिल्म ‘किंग’ से दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं.