
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने कमाए 150 करोड़, 'Mirai' और 'Sky Force' को पीछे छोड़ा
रिषभ शेट्टी की ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ ने रिलीज के दूसरे दिन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये फिल्म बन गई 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 90 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं और इसने शुक्रवार को 45 करोड़ नेट कमाए. इस तरह फिल्म का दो दिनों का घरेलू कलेक्शन 106.85 करोड़ नेट (128.25 करोड़ ग्रॉस) तक पहुंच गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 151 करोड़ पार कर चुका है.
फेस्टिव रिलीज और वर्ड ऑफ माउथ ने किया कमाल
फिल्म को दशहरा के मौके पर रिलीज़ किया गया था, जिससे पहले दिन का कलेक्शन और भी ज्यादा बढ़ गया, लेकिन असली टेस्ट दूसरे दिन था, जब छुट्टियां खत्म हो गईं. इसके बावजूद फिल्म ने जबरदस्त पकड़ बनाए रखी और हाउसफुल शो दर्ज किए. कर्नाटक के साथ-साथ हिंदी बेल्ट और दक्षिण भारत के दूसरे राज्यों में भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. कई सिनेमाघरों में शनिवार और रविवार के शो के लिए एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है.
ओवरसीज मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन
फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी धमाकेदार ओपनिंग ली है. रिलीज के दो दिनों में ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 2.5 मिलियन (लगभग 21 करोड़) की कमाई की है. इससे फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस 151 करोड़ तक पहुंच गया है. इस उपलब्धि के साथ फिल्म ने कई हालिया हिट फिल्मों को पछाड़ दिया है. जिनमें ‘Mirai’ (142 करोड़), ‘Kesari Chapter 2’ (144 करोड़) और ‘Sky Force’ (150 करोड़) शामिल हैं.
‘कांतारा चैप्टर 1’ का लक्ष्य अब 200 करोड़ क्लब
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म का तीसरा दिन यानी शनिवार और चौथा दिन रविवार को बेहद मजबूत रहने की उम्मीद है. कलेक्शन ट्रेंड देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म शनिवार तक 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. अगर वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों का रुझान ऐसे ही बना रहा, तो सोमवार या मंगलवार तक फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल
2025 की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हुई हैं. जैसे विक्की कौशल की ‘छावा’, ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’, अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, और राजकुमार गुप्ता की ‘रेड 2’. लेकिन इन सबके बीच ऋषभ शेट्टी की इस कन्नड़ फिल्म ने अपने दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने यह साबित किया है कि अच्छी कहानी और गहरी भावनाओं से भरी लोककथा किसी भी भाषा की सीमा नहीं मानती.
‘कांतारा चैप्टर 1’: कहानी और स्टार कास्ट
फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1’ दरअसल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. पहली फिल्म जहां आधुनिक काल की कहानी थी, वहीं ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी करीब 1000 साल पहले की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म को खुद ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें उनके साथ रुक्मिणी वसंत, जयाराम, और गुलशन देवैया जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म में लोककथा, अध्यात्म और एक्शन का बेहतरीन मेल दिखाया गया है।
पहली फिल्म की सफलता और नई उम्मीदें
मूल ‘कांतारा’ एक स्लीपर हिट थी जिसने सिर्फ 15 करोड़ के बजट में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. उस फिल्म ने न सिर्फ कन्नड़ सिनेमा को नई पहचान दी, बल्कि पूरे भारत में लोगों को लोककथाओं की फिल्मों की ओर आकर्षित किया. अब जब प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने धमाकेदार शुरुआत की है, तो उम्मीद है कि यह फिल्म अपने पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर जाएगी.
फिल्म की सफलता के पीछे के कारण
मजबूत कहानी और भावनात्मक जुड़ाव. फिल्म की कहानी भारतीय परंपरा और मिथकों से गहराई से जुड़ी है, जिससे दर्शक खुद को जोड़ पाते हैं. रिषभ शेट्टी का निर्देशन. शेट्टी ने एक बार फिर अपनी स्क्रिप्ट और विजन से दर्शकों को प्रभावित किया है. मजबूत सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर. दृश्य और संगीत दोनों ही फिल्म को दिव्यता का एहसास कराते हैं. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ. पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफों का सिलसिला जारी है.
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ आने वाले हफ्तों में न केवल 300 करोड़ बल्कि 400 करोड़ क्लब को भी चुनौती दे सकती है. अगर फिल्म ने इसी रफ्तार से कमाई जारी रखी, तो ये 2025 की सबसे बड़ी नॉन-हिंदी ब्लॉकबस्टर बन सकती है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ये साबित कर दिया है कि जब कहानी दिल से कही जाए, तो भाषा और सीमाएं मायने नहीं रखतीं. ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है, बल्कि भारतीय सिनेमा को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम भी कर रही है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कौन-से नए रिकॉर्ड तोड़ती है.