कनाडा में फायरिंग के बाद Kapil Sharma का बड़ा फैसला, दुबई में खुला ‘कैप्स कैफे’
x

कनाडा में फायरिंग के बाद Kapil Sharma का बड़ा फैसला, दुबई में खुला ‘कैप्स कैफे’

कनाडा में बार-बार फायरिंग की घटनाओं के बाद कपिल शर्मा ने अपने ‘कैप्स कैफे’ की नई ब्रांच दुबई में खोली. जानिए दुबई कैफे की झलक, सुरक्षा वजह और कपिल शर्मा के वर्क फ्रंट की पूरी जानकारी.


कॉमेडी की दुनिया के सुपरस्टार कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका शो नहीं बल्कि उनका बिजनेस है. कुछ समय पहले कपिल शर्मा का कनाडा में खुला ‘कैप्स कैफे’ लगातार फायरिंग की घटनाओं की वजह से चर्चा में आ गया था. हालांकि अब कपिल ने इन मुश्किल हालातों को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा और पॉजिटिव कदम उठाया है. उन्होंने अपने कैफे की नई ब्रांच दुबई में खोल दी है.

कनाडा में फायरिंग से मचा था हड़कंप

कपिल शर्मा का ‘कैप्स कैफे’ जब कनाडा में खुला था, तब फैंस काफी खुश थे, लेकिन जुलाई 2025 में पहली बार कैफे पर फायरिंग की घटना सामने आई. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कैफे को भारी नुकसान जरूर पहुंचा. कुछ समय बाद हालात संभले और कैफे दोबारा खोला गया, लेकिन अगस्त में फिर एक बड़ा हमला हुआ. इस बार करीब 25 राउंड फायरिंग की गई. इन हमलों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. गैंग की तरफ से कहा गया कि कपिल शर्मा ने सलमान खान के साथ काम किया है, इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया. अक्टूबर में तीसरी बार भी फायरिंग की खबर आई, जिसके बाद कैफे की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए.

दुबई में खुला ‘कैप्स कैफे’

इन लगातार घटनाओं के बाद कपिल शर्मा ने अपने बिजनेस को नई दिशा देने का फैसला किया. अब उन्होंने ‘कैप्स कैफे’ की नई ब्रांच दुबई में खोली है. नए साल के मौके पर इस कैफे का उद्घाटन किया गया. कपिल शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई कैफे का वीडियो शेयर किया, जिसमें रेस्टोरेंट की शानदार झलक देखने को मिली. वीडियो में कैफे का इंटीरियर काफी क्लासी और मॉडर्न नजर आया. कपिल ने फैंस को इनवाइट करते हुए कहा कि जो भी दुबई आए, वो ‘कैप्स कैफे’ जरूर विजिट करें.

सेलेब्स और फैंस ने दी बधाइयां

जैसे ही दुबई कैफे की खबर सामने आई, फैंस और सेलेब्स ने कपिल शर्मा को बधाइयां देना शुरू कर दिया. कीकू शारदा और भारती सिंह जैसे कॉमेडियंस ने कपिल को इस नए बिजनेस स्टेप के लिए शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर फैंस भी कपिल की हिम्मत और मेहनत की तारीफ करते नजर आए.

क्या सेफ्टी वजह है दुबई चुनने की?

कई लोगों का मानना है कि दुबई में कैफे खोलने की सबसे बड़ी वजह सुरक्षा है. दुबई को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में गिना जाता है. यहां सख्त कानून और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था है. कई सेलेब्रिटीज पहले भी कह चुके हैं कि उन्हें दुबई में सबसे ज्यादा सेफ महसूस होता है. रैपर यो यो हनी सिंह भी इन दिनों दुबई में रहते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कपिल शर्मा ने अपने बिजनेस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुबई को चुना है.

कपिल शर्मा का वर्क फ्रंट

अगर कपिल शर्मा के काम की बात करें, तो वो इन दिनों भी काफी एक्टिव हैं. उनका शो ‘द ग्रेट कपिल शर्मा शो’ नेटफ्लिक्स पर नए सीजन के साथ लौट चुका है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ भी रिलीज हो चुकी है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ फिल्म की आंधी के चलते इसे ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल पाईं. अब खबर है कि ये फिल्म 9 जनवरी को दोबारा थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. कनाडा में आई मुश्किलों के बावजूद कपिल शर्मा ने हार नहीं मानी और अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाया. दुबई में ‘कैप्स कैफे’ खोलकर उन्होंने ये साबित कर दिया कि मुश्किल हालात भी नई शुरुआत का रास्ता बन सकते हैं. फैंस को अब उम्मीद है कि कपिल का ये नया कदम उन्हें और ज्यादा कामयाबी दिलाएगा.

Read More
Next Story