अस्पताल में भर्ती हुईं Karan Johar की मां, अचानक बिगड़ गई थी तबीयत
करण जौहर की मां हीरू जौहर को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर की मां हीरू यश जौहर को हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ये खबर तब सामने आई जब करण अपने करीबी दोस्त और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ अस्पताल पहुंचे. हीरू जौहर की उम्र फिलहाल 81 साल है, उनके अस्पताल में भर्ती होने की कोई सटीक वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर ने ये बताया है कि हीरू जौहर की तबीयत पहले से थोड़ी ठीक है और चिंता का कोई कारण नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हीरू जौहर अब खतरे से बाहर हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. करण जौहर की मां को 6 दिसंबर को भर्ती कराया गया था. वो अपने बेटे के जीवन में एक खास भूमिका निभाती हैं. अक्सर वो अपने बच्चों यश और रूही के साथ सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए दिखाई देती हैं. कुछ सालों पहले साल 2021 में उनकी मां की दो सर्जरी हो चुकी है. इन सभी मुश्किल समय के गुजारने के बाद करण अपनी मां को सुपरहीरो कहते हैं.
करण अक्सर अपने परिवार के बारे में बात करते दिखाई देते हैं. करण सरोगेसी से पैदा हुए जुड़वां बच्चों के पिता हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर ने आखिरी बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म को निर्देश किया था और अब वो अपनी आने वाली फिल्म चांद मेरा दिल जिसमें अनन्या पांडे और लक्ष्य लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी.