
करिश्मा कपूर के बच्चों का 30,000 करोड़ पर दावा, कोर्ट में प्रिया कपूर से मांगा पूरा हिसाब!
दिल्ली हाईकोर्ट में इस वक्त एक 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति विवाद गहराया हुआ है. ये विवाद दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की वसीयत को लेकर है.
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान ने कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया कि उन्हें वसीयत से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर ने वसीयत को लेकर जालसाजी की है. रिश्मा कपूर के बच्चों का कहना है कि उनके पिता ने कभी भी वसीयत का जिक्र नहीं किया था. संजय कपूर की 21 मार्च 2025 की वसीयत संदिग्ध और फर्जी है. प्रिया कपूर ने इस वसीयत की जानकारी 7 हफ्तों तक छुपाई. बच्चों की ओर से वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने तर्क दिया कि संजय की मौत के बाद पहले कहा गया कि कोई वसीयत नहीं है, लेकिन बाद में अचानक मीटिंग में वसीयत की बात सामने आई.
कोर्ट का रुख
दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और आदेश दिया है कि प्रिया कपूर को दो हफ्तों में सभी संपत्तियों का विस्तृत ब्योरा कोर्ट में पेश करना होगा. अगली सुनवाई 9 अक्टूबर 2025 को होगी. विवाद सुलझने तक संपत्तियों को फ्रीज करने की मांग पर भी विचार किया जा सकता है. प्रिया कपूर का जवाब वरिष्ठ वकील राजीव नायर ने कहा कि करिश्मा के बच्चों को पहले ही 1900 करोड़ रुपये की संपत्ति ट्रस्ट के जरिए दी जा चुकी है. वे ट्रस्ट के तहत लाभार्थी बने रहेंगे. मौजूदा वसीयत के मुताबिक, बच्चे सीधे लाभार्थी नहीं हैं. वसीयत को पूरा करने वाली श्रद्धा सूरी ने भी कोर्ट को बताया कि करिश्मा कपूर और उनके बच्चे इस वसीयत में शामिल नहीं हैं.
संजय कपूर का निधन
आपको बता दें कि 12 जून 2025 को लंदन में पोलो खेलते समय संजय कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनकी मौत के बाद ही परिवार में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद गहरा गया. करिश्मा के बच्चों की दलील समायरा और कियान का कहना है कि उनके पिता ने हमेशा उनकी आर्थिक सुरक्षा का भरोसा दिलाया था. उन्हें अचानक वसीयत से बाहर करना अनुचित और संदिग्ध है. कोर्ट को इस वसीयत की सत्यता की जांच करनी चाहिए.
क्यों बना ये मामला हाई-प्रोफाइल?
मामला जुड़ा है करिश्मा कपूर जैसी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस से. दांव पर है 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति. इसमें शामिल हैं बिजनेस, जमीन-जायदाद और ट्रस्ट फंड्स. बॉलीवुड और बिजनेस दोनों जगत की साख और प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस विवाद ने पूरे बॉलीवुड और बिज़नेस वर्ल्ड का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अब सभी की नजरें 9 अक्टूबर 2025 की अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां साफ होगा कि संजय कपूर की वसीयत असली है या फर्जी और आखिर 30,000 करोड़ रुपये की ये संपत्ति किसे मिलेगी.