Lolo- Bebo से तो आप सब वाकिफ हैं, यहां जानें इसके पीछे की कहानी
x

Lolo- Bebo से तो आप सब वाकिफ हैं, यहां जानें इसके पीछे की कहानी

Indian Idol 15: क्या आप जानते हैं कि करिश्मा कपूर और करीना कपूर का नाम लोलो और बेबो किसने चुना? इंडियन आइडल 15 के मंच पर करिश्मा कपूर ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा.


बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने पिछले हफ्ते इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) के मंच की शोभा बढ़ाई थी. क्योंकि सिंगिंग रियलिटी शो ने राज कपूर (Raj Kapoor) के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कपूर (Kapoor’s Family) खानदान के बारे में दिलचस्प खुलासे किए. इसके अलावा एपिसोड में एक कंटेस्टेंट की मां ने करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor Show) से उनके निक नेम लोलो (Lolo) के पीछे की कहानी पूछ ली थी. इस सवाल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया था. फिर क्या था करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor Song) ने इस सवाल का जवाब दिया और इसके पीछे की पूरी कहानी बताई.

करिश्मा कपूर ने बताया कि, एक फॉरेन एक्ट्रेस है जिसका नाम है जीना लोलोब्रिगिडा (Gina Lollobrigida). तो लोलो (Karisma Kapoor Lolo Name Story) वहां से आया है और मेरी मम्मी सिंधी हैं. वहां हम एक रोटी बनाते हैं जिसे मीठी लोली या लोलो कहा जाता है. इसलिए, मेरा नाम भी वहीं से लिया गया है. इसके अलावा करीना कपूर (Kareena Kapoor) के निकनेम बेबो (Bebo) के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, तो जब बेबो आ गई तो सब सोचे थे अब इनका भी कुछ फनी सा क्यूट सा नाम होना चाहिए. ये डब्बू, चिंटू, चिंपू, लोलो. तो पापा ने करीना का नाम बेबो रखा.

शो की बात करें तो इंडियन आइडल 15 (Indian Idol season 15) के जज बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी हैं. आपको बता दें, इससे पहले ये दोनों कपूर सिस्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show ) में दिखाई दी थी. दोनों ने कपिल के शो में जमकर मस्ती और एक- दूसरे के बारे में कई खुलासे करती दिखाई दी थी.

Read More
Next Story