कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की जोड़ी फिर करेगी कमाल! नवंबर से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
x

कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की जोड़ी फिर करेगी कमाल! नवंबर से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु फिर एक साथ


बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन और शानदार डायरेक्टर अनुराग बसु की जोड़ी एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है. दोनों की आने वाली रोमांटिक फिल्म पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हालांकि अब तक इसका टाइटल सामने नहीं आया है, लेकिन फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है.

नवंबर में दोबारा शुरू होगी शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन नवंबर 2025 में फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करने जा रहे हैं. इस बार ये शेड्यूल 25 दिनों का होगा और मुंबई में फिल्माया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, इस शेड्यूल के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है. टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली है ताकि शूटिंग बिना किसी रुकावट के पूरी की जा सके.

क्यों है ये शेड्यूल खास?

ये आने वाला शूटिंग शेड्यूल फिल्म की कहानी के लिए बहुत अहम माना जा रहा है. इस दौरान कुछ नए और फ्रेश सीन शूट किए जाएंगे, साथ ही पहले से फिल्माए गए कुछ हिस्सों को दोबारा शूट किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अनुराग बसु अपने काम में बारीकियों पर बहुत ध्यान देने वाले डायरेक्टर हैं. वो तब तक संतुष्ट नहीं होते जब तक हर फ्रेम परफेक्ट न लगे. उनका यही अंदाज उनकी फिल्मों को खास बनाता है. चाहे वो लाइफ इन अ मेट्रो हो या लूडो.

अभी बाकी है 40 दिन की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की करीब 40 दिन की शूटिंग अभी बाकी है. इसमें से 25 दिन का शेड्यूल नवंबर में मुंबई में होगा, जबकि बाकी के 15 दिन की शूटिंग दिसंबर और जनवरी के बीच प्लान की गई है. मेकर्स का लक्ष्य है कि जनवरी 2026 के अंत तक पूरी शूटिंग खत्म कर ली जाए. यानि अगर सब कुछ तय प्लान के अनुसार चला तो फिल्म अगले साल की शुरुआत में पोस्ट-प्रोडक्शन में चली जाएगी.

डबल बिजी हैं कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. इस रोमांटिक फिल्म के साथ-साथ वो एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. जिसका नाम है “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी”. इसके अलावा कार्तिक साल के अंत में अपनी दूसरी फिल्म के प्रमोशन में भी जुटने वाले हैं. इस वजह से मेकर्स ने शूटिंग का शेड्यूल उनकी डेट्स देखकर ही तय किया है ताकि किसी प्रोजेक्ट में टकराव न हो.

फैन्स में बढ़ा एक्साइटमेंट

जबसे कार्तिक और अनुराग बसु की जोड़ी की खबर आई है, फैंस इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. कार्तिक अपने चार्म और नैचुरल एक्टिंग से रोमांटिक फिल्मों में पहले ही कमाल दिखा चुके हैं, वहीं अनुराग बसु की स्टोरीटेलिंग और विज़ुअल टच हर फिल्म को एक नए स्तर पर ले जाते हैं. फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म रोमांस, इमोशन और खूबसूरत म्यूजिक का परफेक्ट मिक्स होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में एक न्यू लीड एक्ट्रेस को कास्ट किया जा सकता है, हालांकि मेकर्स ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

इंडस्ट्री से क्या कह रहे हैं लोग?

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की जोड़ी. 2026 की सबसे ताज़ी और दिलचस्प कोलैबोरेशन साबित हो सकती है. कार्तिक पहले ही 'सत्यप्रेम की कथा' और 'फ्रेडी' जैसी फिल्मों से यह दिखा चुके हैं कि वो सिर्फ रोमांटिक हीरो नहीं, बल्कि एक सीरियस परफॉर्मर भी हैं. वहीं अनुराग बसु की फिल्मों में हमेशा एक गहराई होती है, जहां कहानी और इमोशन्स दोनों का संतुलन बेहतरीन होता है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

पहले ये फिल्म 2025 के अंत तक रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब शूटिंग में देरी की वजह से फिल्म 2026 की दूसरी तिमाही में रिलीज होने की संभावना है. मेकर्स चाहते हैं कि पोस्ट-प्रोडक्शन पर पूरा समय दिया जाए ताकि फिल्म का हर फ्रेम विज़ुअली ग्रैंड लगे. कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की ये रोमांटिक फिल्म. 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन चुकी है. अब जबकि शूटिंग नवंबर से दोबारा शुरू हो रही है, फैंस को उम्मीद है कि यह जोड़ी बड़े पर्दे पर फिर कुछ दिल छू लेने वाला जादू दिखाएगी. फिल्म की शूटिंग जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, फैंस की धड़कनें भी उतनी ही तेज होंगी.

Read More
Next Story