Kartik Aaryan ने Karan Johar से वसूली मोटी रकम! फिल्म के जरिए हुई दोस्ती
Kartik Aaryan Upcoming Movie: कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के लिए हाथ मिलाया है.
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन ने एक नई फिल्म साइन की है, जो एक रोमांटिक कॉमेडी है. इसका नाम है तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म का निर्माण करण जौहर करेंगे. फैंस ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि ये किस तरह का मजेदार प्यार होगा. घोषणा के टीजर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है, खासकर तब जब दोनों के बीच दोस्ताना 2 के दौरान अनबन हो गई थी, जिसके कारण फिल्म को बंद कर दिया गया था.
कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म के लिए मोटी फीस लेते हैं? अब, फिल्म पर एक और बड़ा अपडेट आया हैय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन ने करण जौहर की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के लिए 50 करोड़ रुपये की भारी फीस ली है.
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि 50 करोड़ रुपये किसी भी धर्मा फिल्म के लिए काम करने वाले लीड एक्टर को दी जाने वाली सबसे ज्यादा फीस है. फिल्म भूल भुलैया 3 और चंदू चैंपियन के बाद कार्तिक की मार्केट वैल्यू में काफी वृद्धि हुई है.
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का निर्देशन समीर विद्वान करेंगे. ये समीर की दूसरी निर्देशित और कार्तिक के साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने 2023 की हिट फिल्म सत्यप्रेम की कथा में साथ काम किया था. निर्माताओं ने अभी तक TMMTMTTM के लिए फीमेल लीड की घोषणा नहीं की है. हालांकि फैंस चाहते हैं कि कार्तिक की एक्स गर्लफ्रेंड में से कोई एक इस रोमांटिक कॉमेडी का हिस्सा बने, जो 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्टर के पास पाइपलाइन में आशिकी 3 भी है. हालांकि इसके लिए फीमेल लीड को अभी फाइनल किया जाना बाकी है.