
Kartik Aaryan की रोमांटिक कॉमेडी Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri को मिली रिलीज डेट
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और करण जौहर की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है.
बॉलीवुड के सबसे चहेते रोमांटिक हीरो कार्तिक आर्यन एक बार फिर रोमांटिक कॉमेडी में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri, जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. उनकी थिएट्रिकल रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है. ये फिल्म 13 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, जो कि वैलेंटाइन डे से सिर्फ एक दिन पहले है. यानी प्यार के मौसम में दर्शकों को एक मजेदार रोमांटिक फिल्म देखने को मिलेगी.
फिल्म की कहानी में क्या होगा खास?
फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक एडवेंचर-स्लाइस-ऑफ-लाइफ लव स्टोरी होगी, जिसमें लीड कपल एक रोमांचक सफर पर निकलेगा और पूरी दुनिया की यात्रा करेगा. फिल्म में कार्तिक आर्यन एक चालाक और मजाकिया रोमांटिक किरदार निभाने वाले हैं, जो अपने एक्स-गर्लफ्रेंड्स के दिल तोड़ने को लेकर चिंतित है और अब अपनी नई प्रेमिका के साथ एक अलग रोमांटिक सफर पर निकलता है.
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri को समीर विद्वांस डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने पहले भी कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा जैसी हिट फिल्म दी है. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और नमह पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अनन्या पांडे के कार्तिक के अपोजिट होने की खबरें हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अगर अनन्या इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं, तो ये पति पत्नी और वो के बाद उनकी कार्तिक के साथ दूसरी फिल्म होगी.
फिल्म की अनाउंसमेंट में क्या था खास?
फिल्म की घोषणा एक मजेदार और अनोखे वीडियो के जरिए की गई थी, जिसमें कार्तिक आर्यन की आवाज में एक फनी मोनोलॉग था. इसमें वो बताते हैं कि उनकी तीन गर्लफ्रेंड्स से ब्रेकअप हो चुका है और हर बार ब्रेकअप के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स गहरे दुख में चली गईं. इसलिए अब वो अपनी चौथी गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा नहीं होने देना चाहते.
करण जौहर और कार्तिक आर्यन की सुलह?
इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात ये है कि करण जौहर और कार्तिक आर्यन पहली बार किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं दोस्ताना 2 के विवाद के बाद. पहले कार्तिक को दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया था, जिससे दोनों के बीच तनाव की खबरें आई थीं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि दोनों ने अपने मतभेद भुला दिए हैं और एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.
क्या आप इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं?
कार्तिक आर्यन को रोम-कॉम का नया किंग कहा जाता है और इस फिल्म से दर्शकों को एक बार फिर उनकी मासूमियत कॉमेडी और रोमांस से भरपूर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. फिल्म की रिलीज डेट परफेक्ट है, क्योंकि वैलेंटाइन वीक के दौरान ये मूवी प्यार में डूबे कपल्स और सिंगल्स दोनों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज़ साबित हो सकती है. क्या कार्तिक और अनन्या की जोड़ी फिर से जादू बिखेर पाएगी?