मुंबई में किराए के घर में रहने के लिए लेता थे अपने दोस्तों से पैसे, अब दे रहा है 1 साल में 2 सुपरहिट फिल्में
अपनी इस स्टोरी में हम उस एक एक्टर की बात करने जा रहे हैं जिसने मुंबई में एक समय काफी स्ट्रगल किया था.
फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा आउटसाइडर जो संघर्ष के दिनों फेसबुक और गूगल के जरिए ऑडिशन पता करता था. ऑडिशन लेने वाले मुंह पर कहते थे कि तू कभी एक्टर नहीं बन पाएगा. कभी फिल्में मिल भी जाती थीं तो ऐन वक्त पर उससे निकाल दिया जाता था. जी हां हम बात कर रहे हैं साल 2024 में लगातार 2 सुपरहिट फिल्म दी एक्टर कार्तिक आर्यन की. ये कहावत कड़ी मेहनत का फल मिलता है और सपने सच होते हैं. सच में इस एक्टर ने ये बात साबित करते दिखाई. एक छोटे से शहर से आने वाले एक्टर बनने के बड़े सपनों के अलावा, उन्हें रास्ते में कई संघर्षों का सामना करना पड़ा था और आज वो इंडस्ट्री में सबसे टॉप एक्टर में से एक हैं.
बॉलीवुड के सबसे टॉर सितारों में से एक बनने का सफर जुनून की कहानी है. ग्वालियर में जन्मे कार्तिक ने शुरुआत में अपने माता-पिता की इच्छा के मुताबिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन उनका दिल एक्टिंग में लगा. एक इंटरव्यू पर बातचीत में एक्टर ने अपने शुरुआती सालों के दौरान अपने फाइनेंशियल संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि ग्वालियर में बड़े होने के कारण उनके माता-पिता उनके करियर के लिए लिए गए कर्ज के कारण उनका परिवार कर्ज के बोझ तले दब गया था.
कार्तिक ने अपने परिवार को लगातार फाइनेंशियल से लड़ने वाला, ईएमआई पर रहने वाला और अक्सर सैलरी से ज्यादा कर्ज वाला बताया. उन्होंने स्वीकार किया कि लंबे समय तक वो दोस्तों से उधार लेकर जीवन जीते रहे. एक्टर ने मुंबई में अपने समय के बारे में भी बताया और बताया कि जब वो वहां आए थे तो उन्होंने एजुकेशन लोन लिया था. उन्होंने ये भी कबूल किया कि, लंबे समय तक वो कुछ दिनों में लौटाने का वादा करके दोस्तों से पैसे उधार लेते थे. मुंबई पहुंचने पर उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें खुद कमाने की जरूरत है, क्योंकि वो कर्ज पर निर्भर रहने और ट्रेन से सफर करने से थक गए थे.