
KBC 17 को मिला दूसरा करोड़पति, चंद सेकंड में 1 करोड़ का जवाब देकर अमिताभ बच्चन को कर दिया हैरान
कौन बनेगा करोड़पति 17 को मिला दूसरा करोड़पति. रांची के CRPF इंस्पेक्टर बिप्लब बिस्वास ने बिना घबराए चंद सेकंड में 1 करोड़ का सही जवाब दिया और अमिताभ बच्चन को चौंका दिया.
टीवी का सबसे पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. जैसे-जैसे शो खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हर एपिसोड और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. इसी बीच KBC 17 को अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है, जिसने अपनी समझदारी और आत्मविश्वास से सभी को हैरान कर दिया. इस सीजन में रांची के बिप्लब बिस्वास ने 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया है. खास बात ये रही कि जिस अंदाज में उन्होंने 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दिया, उसने खुद अमिताभ बच्चन को भी चौंका दिया.
फास्टेस्ट फिंगर से हॉटसीट तक का सफर
बीते एपिसोड में बिप्लब बिस्वास ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉटसीट तक का सफर तय किया. हॉटसीट पर बैठने से पहले ही उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि वो उनसे गले मिलना चाहते हैं. ये पल काफी भावुक था और बिग बी ने भी मुस्कुराते हुए उनकी ये इच्छा पूरी की. बिप्लब बिस्वास पेशे से CRPF में इंस्पेक्टर हैं और इस समय छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात हैं. शो के दौरान उन्होंने जंगलों में काम करने के अपने अनुभव शेयर किए और बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में किस तरह से हर दिन जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करनी पड़ती है.
देश के लिए बलिदान की कहानी
बिप्लब ने अपने साथियों द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदानों का भी जिक्र किया. ये बात करते वक्त उनकी आंखें नम हो गईं. इस भावुक पल में अमिताभ बच्चन ने उन्हें हौसला दिया और पूरे सम्मान के साथ उनकी बात सुनी. ये पल दर्शकों के लिए भी काफी इमोशनल रहा.
शानदार शुरुआत, बिना लाइफलाइन जीते 5 लाख
इसके बाद गेम की शुरुआत हुई और बिप्लब बिस्वास ने अपनी तेज दिमागी क्षमता से सबको प्रभावित कर दिया. उन्होंने बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 5 लाख रुपये तक के सभी सवालों के सही जवाब दिए. उनकी जनरल नॉलेज और शांत अंदाज को देखकर अमिताभ बच्चन काफी इंप्रेस हुए. बिग बी ने तो यहां तक कह दिया कि वो बिप्लब को परिवार के साथ अपने घर खाने पर आमंत्रित करेंगे. ये किसी भी कंटेस्टेंट के लिए बड़ी बात मानी जाती है.
समझदारी से इस्तेमाल की लाइफलाइन्स
12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर बिप्लब ने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. 25 लाख के सवाल पर उन्होंने संकेत सूचक (Ask the Expert) लिया. 50 लाख के सवाल पर बिप्लब ने 50-50 लाइफलाइन का सहारा लिया. हर स्टेज पर उन्होंने बहुत सोच-समझकर फैसले लिए, जिससे ये साफ हो गया कि वो सिर्फ नॉलेज ही नहीं, बल्कि गेम की रणनीति भी बखूबी जानते हैं.
1 करोड़ का सवाल और चौंकाने वाला जवाब
इसके बाद आया वो पल, जिसका हर कोई इंतजार करता है. 1 करोड़ रुपये का सवाल. सवाल सुनते ही बिप्लब ने बिना किसी झिझक के कहा, मैं यहां किसी का समय बर्बाद नहीं करना चाहता. मैं ऑप्शन D के साथ जाऊंगा. उन्होंने चंद सेकंड में अपना जवाब लॉक कर दिया. जब जवाब सही निकला, तो पूरा स्टूडियो तालियों से गूंज उठा. बिप्लब की इस तेजी और आत्मविश्वास को देखकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए.
करोड़पति के साथ मिली कार और नया मौका
1 करोड़ रुपये जीतने के साथ-साथ बिप्लब बिस्वास को एक कार भी इनाम में मिली. इतना ही नहीं, वो शो के रोलओवर कंटेस्टेंट भी बन गए हैं. अब अगले एपिसोड में बिप्लब बिस्वास से 7 करोड़ रुपये का सवाल पूछा जाएगा. दर्शकों के मन में यही सवाल है कि क्या बिप्लब 7 करोड़ की रकम जीतकर KBC 17 के सबसे बड़े विजेता बन पाएंगे?
प्रेरणा बने बिप्लब बिस्वास
बिप्लब बिस्वास की यह जीत सिर्फ पैसों की नहीं, बल्कि हौसले, ज्ञान और आत्मविश्वास की जीत है. एक CRPF अधिकारी के रूप में देश की सेवा करने वाले बिप्लब ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और सही सोच से हर सपना पूरा किया जा सकता है. अब सबकी नजरें अगले एपिसोड पर टिकी हैं क्या बिप्लब इतिहास रच पाएंगे?

