
मजाक से हकीकत तक: आदित्य की केबीसी तक की कहानी
केबीसी 17 में उत्तराखंड के आदित्य कुमार पहले करोड़पति बने. वे 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचे, अब दर्शकों को इंतजार है कि क्या वे इतिहास रचेंगे.
टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) अपने 17वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रहा है. सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होने वाले इस शो में अमिताभ बच्चन की आवाज़ और उनका चिर-परिचित अंदाज़ दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. इस सीजन का सफर बेहद खास रहा है और अब इसका पहला करोड़पति मिलने जा रहा है.
उत्तराखंड के लाल बने शो के हीरो
उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य कुमार इस सीजन के सबसे खास प्रतिभागी बन गए हैं. शो के नए प्रोमो में यह खुलासा हुआ है कि वे करोड़पति बनने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. इतना ही नहीं, आदित्य ने शो के आखिरी और 7 करोड़ रुपये वाले सवाल का भी सामना किया है. अब दर्शकों की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या वे सही जवाब देकर इतिहास रचेंगे या नहीं.
कॉलेज का मजेदार किस्सा
प्रोमो में आदित्य ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी जिंदगी का एक मजेदार किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ एक प्रैंक किया था. उन्होंने सबको बताया कि उनका केबीसी में सेलेक्शन हो गया है और जल्द ही टीम शूटिंग के लिए आएगी. यह सुनकर दोस्तों ने तैयारी भी शुरू कर दी. किसी ने नई पैंट बनवाई तो किसी ने नई शर्ट. लेकिन एक हफ्ते बाद जब किसी टीम ने दस्तक नहीं दी, तब आदित्य ने खुलासा किया कि यह सब मजाक था.
असली कॉल आया तो नहीं हुआ यकीन
आदित्य ने आगे बताया कि जब उन्हें सचमुच शो से कॉल आया, तो दोस्तों ने उनकी बात पर भरोसा ही नहीं किया. उन्होंने मैसेज दिखाकर सबको यकीन दिलाया कि इस बार बात सच है. इस पर अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा, “आप सिर्फ शो तक ही नहीं पहुंचे, बल्कि खेल में भी बहुत आगे आ गए हैं.”
16वें सवाल तक पहुंचे आदित्य
प्रोमो में देखा जा सकता है कि आदित्य 16वें और आखिरी सवाल तक पहुंच गए हैं. यह वही सवाल है जिसका सही जवाब देने पर उन्हें 7 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिल सकती है. अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं कि क्या वे इस बड़े जोखिम के लिए तैयार हैं. आदित्य पूरे आत्मविश्वास के साथ कहते हैं कि वह कोशिश करने और जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं.
दर्शकों का बढ़ा रोमांच
केबीसी का हर सीजन दर्शकों के लिए खास होता है, लेकिन इस बार का सीजन इसलिए और भी ज्यादा चर्चाओं में है क्योंकि पहला करोड़पति इतनी जल्दी मिल गया है. अब दर्शक बेताबी से सोमवार का इंतजार कर रहे हैं जब एपिसोड ऑन-एयर होगा और इस रहस्य से पर्दा उठेगा कि आदित्य 7 करोड़ रुपये जीत पाएंगे या नहीं.
केबीसी का सफर
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति अब तक 16 सफल सीजन पूरे कर चुका है और हर बार दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया है. इस शो की खासियत केवल पैसों की इनामी राशि नहीं है, बल्कि अमिताभ बच्चन का अंदाज़ और प्रतिभागियों की कहानियां भी लोगों को गहराई से जोड़ देती हैं.
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला यह शो भारतीय टेलीविजन की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुका है. अब 17वें सीजन में उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने हॉटसीट पर बैठकर यह साबित कर दिया है कि सपने सच होते हैं, बशर्ते आप हिम्मत और विश्वास के साथ आगे बढ़ें.