Keerthy Suresh- Antony Thattil की हुई शादी, गोवा में लिए तमिल रीति-रिवाज से फेरे
Keerthy Suresh- Antony Thattil Marriage: कीर्ति सुरेश ने बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की.
Keerthy Suresh- Antony Thattil Wedding: कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) के सभी फैंस के लिए हमारे पास एक बड़ी अपडेट है. एक्ट्रेस ने आखिरकार अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल (Antony Thattil) से शादी कर ली है. जो काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि नेशनल अवॉर्ड विजेता (National Award Winner) एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. खैर, उनका बड़ा दिन आ गया है और उन्होंने हाल ही में अपनी शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दी हैं. कीर्ति (Keerthy) और एंटनी (Antony) की शादी इसी हफ्ते गोवा में तमिल रीति-रिवाज से हुई.
कीर्ति सुरेश ने एंटनी थैटिल से शादी की
बेहतरीन एक्ट्रेस काफी समय से एंटनी थैटिल (Antony Thattil Wedding) को डेट कर रही हैं. शादी की तस्वीरें बहुत खुशी और प्यार को दर्शा रही हैं. दुल्हन के रूप में कीर्ति (Keerthy Suresh Bride Look) बेहद खूबसूरत लग रही हैं और ये कपल एक साथ कितना प्यारा लग रहा है. हम इसका अंदाजा नहीं लगा सकते. खैर एक्ट्रेस ने दिल वाले इमोजी के साथ #ForTheLoveOfNyke'' कैप्शन के साथ फोटो शेयर की हैं.
जैसे ही कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh Wedding Photos) ने फोटोज पोस्ट की उनके दोस्तों और फैंस ने उनको शादी की और नए सफर को शुरु करने की बधाई दी. एक्ट्रेस और उनकी दोस्त हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) ने उनकी शादी की पोस्ट पर बधाईयां लिखा. एक फैन ने बहुत सुंदर लिखा. एक ने लिखा, आखिरकार...क्या जोड़ी है?...आप दोनों को प्यारे लग रहे हो.
शादी से पहले उनका शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता दिखाई दिए था. जिसमें लिखा था, हमें आपको ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटी की शादी 12 दिसंबर को हो रही है. हम आपके आशीर्वाद को बहुत सम्मान देते हैं और ईमानदारी से आशा करते हैं कि आप उन्हें अपना आशीर्वाद दोगे. आप उन पर अपना आशीर्वाद बरसाए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh Upcoming Movie) अपनी आने वाली फिल्म वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ कैलीज की बेबी जॉन में दिखाई देंगी. हिंदी एक्शन ड्रामा में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और वामीका गब्बी भी इस फिल्म में दिखाई देंगे और ये फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.