
Kesari Chapter 2 Teaser: इस फिल्म में दिखेगा Akshay Kumar का दमदार किरदार
केसरी चैप्टर 2 के टीजर में अक्षय कुमार ने निभाया सख्त वकील का किरदार, देखें टीजर.
Akshay Kumar की नई फिल्म केसरी चैप्टर 2 का टीजर हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है और ये टीजर करीब 1 मिनट 30 सेकंड लंबा है. टीजर की शुरुआत जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान लोगों की चीख-पुकार की आवाज से होती है, जहां महिलाएं और पुरुष अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आते हैं.
1919 का स्वर्ण मंदिर और ब्रिटिश हुकूमत का जुल्म
इसके बाद वीडियो में 1919 का स्वर्ण मंदिर दिखाया जाता है. बैकग्राउंड में आवाज आती है कि ब्रिटिश सैनिकों ने जलियांवाला बाग में इकट्ठा हुए निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया. फिल्म में अक्षय कुमार एक सख्त वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जो ब्रिटिश जज के सामने मुकदमा लड़ते हैं. टीजर के एक सीन में ब्रिटिश जज उन्हें अदालत में कहते हैं, ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो. इस पर अक्षय का किरदार गुस्से में जवाब देता है.
फैंस को पसंद आया केसरी चैप्टर 2
टीजर देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं. एक फैन ने लिखा, अक्षय सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे, वो इस किरदार को जी रहे हैं. एक यूजर ने कहा, पहले पार्ट से भी ज्यादा दमदार लग रहा है, ब्लॉकबस्टर फिल्म आने वाली है.
फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, वो सिर ऊचा रखकर लड़े. उन्होंने अंग्रेजों को उन्हीं की चाल में मात दी. ये वो क्रांति है, जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए.
पहले पार्ट की कहानी
केसरी का पहला भाग 2019 में रिलीज हुआ था, जो 1897 के सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित था. ये युद्ध 21 सिख सैनिकों और 10,000 अफरीदी और ओरकजई पश्तूनों के बीच हुआ था. फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई थी.
जलियांवाला बाग हत्याकांड: एक दर्दनाक इतिहास
13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में हजारों लोग रॉलेट एक्ट और भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों सैफुद्दीन किचलू व सत्यपाल की गिरफ्तारी के विरोध में इकट्ठा हुए थे. ब्रिटिश जनरल रेगिनाल्ड डायर ने इस भीड़ को घेर लिया और गुरखा वो सिख सैनिकों को गोली चलाने का आदेश दे दिया. गोलीबारी तब तक जारी रही जब तक कि गोलियां खत्म नहीं हो गईं. इस निर्दय हत्याकांड में हजारों निर्दोष लोगों की जान चली गई. केसरी चैप्टर 2 भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण और दर्दनाक अध्याय को बड़े पर्दे पर लाने वाली है. अक्षय कुमार का दमदार अभिनय और कहानी की गहराई इसे ब्लॉकबस्टर बना सकती है. क्या आप इस फिल्म के लिए तैयार हैं?