
‘खरीद लूं क्या?’ जब Shahrukh Khan की मजाक में कही बात सच हो गई थी!
फिल्म यस बॉस की शूटिंग के दौरान मशहूर कोरियोग्राफर अहमद खान ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.
Shahrukh Khan का शानदार बंगला मन्नत मुंबई का एक मशहूर लैंडमार्क है. दुनियाभर से उनके फैंस यहां आते हैं और उनके घर के नेमप्लेट के सामने फोटो क्लिक करवाते हैं. जब भी शाहरुख अपने बालकनी से बाहर आते हैं, हजारों लोग उन्हें देखने के लिए सड़कों पर इकट्ठा हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख जब मन्नत के मालिक नहीं थे, तब उन्हें वहां से भगा दिया गया था?
फिल्म यस बॉस की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर अहमद खान ने बताया कि गाने चांद तारे का एक सीन उस समय मन्नत के बाहर शूट किया जाना था, लेकिन वहां मौजूद गार्ड्स ने उन्हें शूटिंग करने से मना कर दिया और भगा दिया था. अहमद खान ने आगे बताया, हम चांद तारे गाने की शूटिंग कर रहे थे. एक सीन में एक पारसी कपल की गाड़ी पर शाहरुख को कूदना था. हमने वो सीन शूट किया, लेकिन गार्ड ने हमें वहां से जाने को कह दिया.
अहमद खान ने आगे बताया कि उस वक्त शाहरुख ने हंसते हुए कहा, खरीद लूं क्या? फिर तो शांति से शूटिंग कर पाएंगे. पूरी यूनिट के सामने शाहरुख ने मजाक किया कि अगर वो ये बंगला खरीद लें तो कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन ये मजाक बाद में हकीकत बन गया. जी हां, शाहरुख ने साल 2001 में ये बंगला खरीद लिया था. आपको बता दें, शाहरुख खान ने ये बंगला साल 2001 में 13.01 करोड़ रुपये में खरीदा था और आज ये बंगला लगभग 200 करोड़ रुपये की कीमत का हो चुका है.
मन्नत का इंटीरियर गौरी खान ने किया डिजाइन
जब शाहरुख ने ये बंगला खरीदा, तो उसमें काफी मरम्मत की जरूरत थी. उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके पास इंटीरियर डिजाइनर को हायर करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं थे, इसलिए उनकी पत्नी गौरी खान ने खुद इसे डिजाइन किया. अब शाहरुख और उनका परिवार मन्नत के रेनोवेशन के कारण दो साल के लिए इस घर से बाहर रहने वाले हैं. इस दौरान वो बांद्रा में एक चार-मंजिला अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे. शाहरुख खान के लिए ये बंगला सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि एक सपना है, जिसे उन्होंने मेहनत और लगन से सच किया.