Kis Kisko Pyaar Karoon 2 का पोस्टर हुआ रिलीज, एक बार फिर कन्फ्यूज्ड दूल्हे बने कपिल शर्मा!
x

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 का पोस्टर हुआ रिलीज, एक बार फिर कन्फ्यूज्ड दूल्हे बने कपिल शर्मा!

कपिल शर्मा एक बार फिर शादी के झमेलों में फंसने वाले हैं. किस किसको प्यार करूं 2 का पहला पोस्टर ईद के मौके पर रिलीज कर दिया गया है.


कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं. उनकी सुपरहिट फिल्म किस किसको प्यार करूं के सीक्वल का पहला पोस्टर 31 मार्च 2025 ईद के मौके पर रिलीज किया गया. इस बार कपिल पहले जैसी तीन पत्नियों के बजाय सिर्फ एक दुल्हन के साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी उलझन अब भी बरकरार है.

इस फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं और इसे रतन जैन, गणेश जैन, और अब्बास-मस्तान ने प्रोड्यूस किया है. कपिल शर्मा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ईद मुबारक #KKPK2", जिससे फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

साल 2015 में आई किस किसको प्यार करूं कपिल शर्मा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे आदमी का किरदार निभाया था, जो तीन पत्नियों और एक गर्लफ्रेंड के बीच फंसा हुआ था. फिल्म ने भले ही आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया पाई हो, लेकिन दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 49.38 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी.

अब इस नई फिल्म में फुकरे फेम मंजोत सिंह भी नजर आएंगे, जो इसे और मजेदार बनाएंगे. इस बार कहानी किस तरह ट्विस्ट लेगी, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि कपिल शर्मा फिर से हंसी का जबरदस्त तड़का लगाने वाले हैं. आपको बता दें, कपिल शर्मा एक बार फिर शादी के झमेलों में फंसने वाले हैं. किस किसको प्यार करूं 2 का पहला पोस्टर ईद के मौके पर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में कपिल शर्मा एक कंफ्यूज्ड दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार उनके साथ सिर्फ एक रहस्यमयी दुल्हन दिख रही है.

Read More
Next Story