
फिल्म मेकर Ashutosh Gowariker के बेटे Konark Gowariker 2 मार्च को लेंगे Niyati Kanakia से फेरे
फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर 2 मार्च 2025 को नियति कानाकिया से शादी करने जा रहे हैं.
फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर, जो लगान, स्वदेस और जोधा अकबर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वो अपने परिवार में एक खास जश्न की तैयारी कर रहे हैं. जी हां, उनके बेटे कोणार्क गोवारिकर 2 मार्च 2025 को नियति कानाकिया से शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोणार्क गोवारिकर और नियति कानाकिया शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. नियति फेमस रियल एस्टेट डेवलपर रसेश बाबूभाई कानाकिया की बेटी हैं. शादी की तारीख तय हो चुकी है और इसे लेकर काफी जोरो-शोरो से तैयारी शुरु की जा रही है.
आपको बता दे कि आशुतोष गोवारिकर ने सुनीता गोवारिकर से शादी की है, जो अभिनेता देब मुखर्जी की पहली शादी से उनकी बेटी हैं. इस कपल के दो बेटे हैं कोणार्क और विश्वांग. ऐतिहासिक कहानियों को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने के लिए मशहूर आशुतोष गोवारिकर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता की थी, लेकिन बाद में निर्देशन में अपनी असली पहचान बनाई. उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी हैं और अब एक नए बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांतारा 2 के पूरा होने के बाद आशुतोष गोवारिकर अपनी अगली ऐतिहासिक फिल्म पर काम शुरू करेंगे. फिल्म कांतारा प्रीक्वल 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है. फिलहाल गोवारिकर इस फिल्म की रिसर्च और प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं, ताकि हर चीज़ परफेक्ट हो.
फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें ऋषभ शेट्टी की कास्टिंग होगी. गोवारिकर मुख्य भूमिका के लिए एक साइथ सिनेमा एक्टर को चाहते थे और ऋषभ की दमदार पर्सनालिटी और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें इस किरदार के लिए सबसे बेस्ट बना दिया. ये फिल्म ऋषभ के एक सिंपल व्यक्ति से शक्तिशाली सम्राट बनने की प्रेरणादायक यात्रा को दिखाएगी, जो दर्शकों के लिए एक अलग कहानी होगी. अपनी पीरियड ड्रामा फिल्मों की खासियत को ध्यान में रखते हुए गोवारिकर एक और बेहतरीन सिनेमाई के लिए तैयार हैं.