
11 साल बाद 'कुमकुम भाग्य' का अंत, जानिए क्या है वजह
11 साल तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाला ‘कुमकुम भाग्य’ अब बंद होने जा रहा है. गिरती टीआरपी के चलते ये शो जल्द ही ऑफ एयर हो जाएगा.
टीवी की दुनिया का मशहूर और लंबे समय से चल रहा सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया यह शो साल 2014 में शुरू हुआ था और करीब 11 साल तक टीवी पर राज किया. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शो जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है.
क्यों बंद हो रहा है ‘कुमकुम भाग्य’?
'कुमकुम भाग्य' को लेकर जो सबसे बड़ी खबर सामने आई है, वह यह है कि इसकी टीआरपी में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. एक समय यह शो टीआरपी चार्ट्स में टॉप पर रहा करता था और दर्शकों का खूब प्यार भी बटोरता था. लेकिन पिछले कुछ सालों में इसकी लोकप्रियता में गिरावट देखने को मिली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शो से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की है कि 'कुमकुम भाग्य' अब ऑफ एयर हो रहा है और इसका मुख्य कारण टीआरपी में गिरावट है. चैनल ने भी इस फैसले को लेकर हामी भरी है और एक नए शो को इसके स्लॉट में लाने की तैयारी कर ली गई है.
किस सीरियल से होगा रिप्लेस?
'कुमकुम भाग्य' के बंद होने के बाद, रवि दुबे और सरगुन मेहता का प्रोडक्शन हाउस एक नया शो ‘गंगा माई की बेटियां’ लेकर आ रहा है. ये शो उसी स्लॉट में प्रसारित होगा जिसमें फिलहाल 'कुमकुम भाग्य' आता है. हालांकि, नए शो का टाइम स्लॉट अभी फाइनल नहीं किया गया है. ‘गंगा माई की बेटियां’ में अमनदीप सिद्धू, शीजान खान और शुभांगी लाटकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. शो की कहानी और किरदारों को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये एक पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित धारावाहिक होगा.
11 साल में तीन पीढ़ियों की कहानी
‘कुमकुम भाग्य’ की शुरुआत प्रज्ञा और अभि की प्रेम कहानी से हुई थी. इसके बाद शो में कई पीढ़ियां बदलीं, और आज तक ये कहानी दर्शकों के दिल से जुड़ी रही. शो ने कई एक्टर्स को स्टार बनाया और इसमें समय-समय पर नए ट्विस्ट और टर्न्स लाकर दर्शकों को जोड़े रखा. हालांकि, अब जब कहानी अपनी पकड़ खोने लगी, तब चैनल और निर्माताओं ने इसे सम्मानजनक विदाई देने का फैसला किया है.
दर्शकों के लिए एक युग का अंत
‘कुमकुम भाग्य’ जैसे शो का बंद होना उन दर्शकों के लिए भावुक पल होगा जो सालों से इसे देख रहे थे. ये शो सिर्फ एक धारावाहिक नहीं, बल्कि दर्शकों की भावनाओं का हिस्सा बन चुका था. अब उम्मीद की जा रही है कि ‘गंगा माई की बेटियां’ उस खालीपन को कुछ हद तक भर पाएगा और दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना सकेगा.