वीरानी परिवार बदलाव
x
Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Changes

‘क्योंकि सास भी…’ का दूसरा सीजन, लेकिन ये चेहरे रहेंगे गायब

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में तुलसी-मिहिर की वापसी से फैंस खुश हैं, लेकिन बा, सविता, पायल, गौतम और अंश जैसे किरदार इस बार नजर नहीं आएंगे.


टीवी की दुनिया में हलचल मच गई है, क्योंकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन जल्द ही जियो हॉटस्टार पर लौटने वाला है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय फिर से अपने आइकॉनिक किरदार तुलसी और मिहिर के रूप में नजर आएंगे. शो में कई पुराने चेहरे वापसी कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे पसंदीदा किरदार हैं जो इस बार वीरानी परिवार का हिस्सा नहीं होंगे. आइए जानते हैं क्यों.

1. बा (सुधा शिवपुरी)

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नाम आते ही बा यानी सुधा शिवपुरी की याद आ जाती है. उनका किरदार बेहद भावुक और मजबूत था. लेकिन साल 2015 में सुधा शिवपुरी का निधन हो गया। उनके बिना वीरानी परिवार अधूरा लगेगा.

2. सविता वीरानी (अपरा मेहता)

अपरा मेहता ने तुलसी की सास सविता वीरानी का दमदार रोल निभाया था. पहले सीजन में ही उनके किरदार की मौत हो गई थी. हालांकि अपरा मेहता ने वापसी की इच्छा जताई थी, लेकिन कहानी के हिसाब से उनकी वापसी मुमकिन नहीं है.

3. पायल (जया भट्टाचार्य)

शो की निगेटिव कैरेक्टर पायल का रोल जया भट्टाचार्य ने निभाया था. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें इस शो में सबसे कम फीस मिलती थी और फीस में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई. फिलहाल पायल के लौटने की कोई संभावना नहीं है.

4. गौतम वीरानी (सुमित सचदेव)

गौतम वीरानी, जिसे प्यार से ‘गॉमजी’ कहा जाता था, का किरदार सुमित सचदेव ने निभाया था. जून 2025 में उनकी वापसी को लेकर चर्चाएं थीं, लेकिन अब तक कोई कन्फर्म खबर नहीं आई. फिलहाल सुमित स्टार प्लस के दूसरे शो में नजर आ रहे हैं.

5. अंश (आकाशदीप सहगल)

अंश गुजराल का रोल, जिसे आकाशदीप सहगल ने निभाया था, शो के सबसे बड़े विलेन में से एक था. लेकिन कहानी में अंश की मौत हो चुकी है, क्योंकि तुलसी ने उसे गोली मार दी थी. इसलिए उनकी वापसी असंभव है, भले ही वह खुद इच्छा जता चुके हों.

Read More
Next Story