
25 साल बाद फिर लौट रहा टीवी का सबसे फेमस सास-बहू शो, सामने आया नया प्रोमो
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 में तुलसी-मिहिर की वापसी तय है. स्मृति ईरानी फिर से टीवी पर नजर आएंगी. शो 29 जुलाई से रात 10:30 बजे प्रसारित होगा.
भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है. इस शो का सीजन 2 जल्द ही प्रसारित होने जा रहा है और दर्शकों के बीच तुलसी और मिहिर की पसंदीदा जोड़ी को लेकर एक बार फिर से भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
टीजर वीडियो ने बढ़ाया दर्शकों का उत्साह
स्टार प्लस ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें पुराने शो के कई प्रमुख कलाकार दिखाई दिए हैं. वीडियो में स्मृति ईरानी (तुलसी वीरानी) के साथ-साथ अमर उपाध्याय (मिहिर), हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमालिका गुहा ठाकुरता, केतकी दवे जैसे पुराने कलाकार नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है. कैमरे के पीछे छुपी है दोस्ती, हंसी और बहुत सारी यादें. तुलसी के साथ सफर फिर से शुरू हो रहा है, आप साथ चलेंगे?
पुरानी यादों में डूबे कलाकार
कमालिका गुहा ठाकुरता, जिन्होंने पहले सीजन में 8 साल तक एक अहम किरदार निभाया था, उन्होंने कहा कि 25 साल बाद फिर से सेट पर लौटना उनके लिए भावनात्मक अनुभव रहा. वहीं, शक्ति आनंद ने बताया कि यह शो उनका पहला प्रोजेक्ट था और दोबारा टीम का हिस्सा बनना बेहद विशेष है. हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने इसे "घर लौटने जैसा बताया और कहा कि इस शो से जुड़ी पुरानी यादें अब फिर से ताजा हो रही हैं.
रीबूट में दिखेंगे नए चेहरे
इस बार शो में नए कलाकारों की एंट्री भी देखने को मिलेगी. रोहित सुचांती, अमन गांधी, और शगुन शर्मा जैसे नए चेहरे भी इस सीजन का हिस्सा होंगे, जो कि कहानी में नया ट्विस्ट और ताजगी लेकर आएंगे. शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 का प्रसारण 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर किया जाएगा. इसके साथ ही यह डिज्नी+हॉटस्टार पर भी उपलब्ध रहेगा. गौरतलब है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पहला सीजन जुलाई 2000 में शुरू हुआ था और 2008 तक सफलतापूर्वक चला था. एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित ये शो उस दौर में भारतीय टेलीविजन की ट्रेंडसेटर सीरीज बन गया था.
फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और सभी फिर से तुलसी और मिहिर को ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेताब हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि सीजन 2 पुराने दर्शकों को कितनी मजबूती से जोड़ पाता है और नई पीढ़ी को कितना आकर्षित करता है.