साउथ की ये नई फिल्में OTT पर हुई रिलीज, साउथ इंडियन तरीके से मनाए ये वीकेंड
अगर आप इस वीकेंड कुछ अलग देखना चाहते है तो ये स्टोरी आप ही के लिए है. क्योंकि इस आर्टिकल में आपको साउथ की रिलीज हुई नई फिल्में देखने को मिलेगी. जो ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं.
साइथ इंडियन फिल्मों का बोलबाला आज के समय में काफी हो गया है. लोगों को कहानी और उसमें आने वाले उतार-चढ़ाव काफी पसंद आते हैं. आज हम अपनी इस स्टोरी में आपके लिए हाल ही में रिलीज हुई नई फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है जो ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं. जिन्हें आपको जरुर देखनी चाहिए.
Ajayante Randam Moshanam
इस लिस्ट में जो सबसे पहली फिल्म का नाम आता है वो है अजयंते रंडं मोशन. फिल्म में तीन पीढ़ियों की कहानी दिखाई गई है, जिसमें मनियान, कुंजिकेलु और अजयन नजर आए. ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज हुई थी जो अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर आप इस वीकेंड देख सकते हैं.
Gumasthan
गुमाश्तान एक वकील के क्लर्क की एक महिला के लापता होने के मामले में संदिग्ध बनने की कहानी है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म इस हफ्ते सबसे अलग देखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
Adithattu
आदिथट्टू उन मछुआरों के बारे में है जो अच्छा मुनाफा कमाने के लिए जहाज पर सफर करते हैं लेकिन उनके जीवन में एक गलत मोड़ आ जाता है जब जहाज का कप्तान मरा हुआ पाया जाता है. ये फिल्म आप अमेजॉन प्राइम वीडियो देख सकते हैं. ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी.
Kishkindha Kaandam
किष्किंधा कांडम एक बंदरों के निवास वाले गांव पर आधारित है जहां कुछ अजीब चीजें होती हैं और वो सभी इसे खोजने के लिए निकल पड़ते हैं. ये फिल्म 19 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.
Bagheera
बघीरा एक कन्नड़ भाषा की सुपरहीरो फिल्म है. कहानी प्रशांत नील की है, निर्माता विजय किरागांदुर हैं. इसमें श्रीइमुराली, रुक्मिणी वसंत, प्रकाश राज, सुधा रानी, रामचंद्र राजू, अच्युत कुमार और रंगायन रघु हैं. ये अभी तक किसी भी ओटीटी पर रिलीज नही हुई है, लेकिन इसी महीने आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं.
Martin
मार्टिन एक कन्नड़ थ्रिलर फिल्म है जिसमें ध्रुव सरजा, वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, सुकृता वागले, अच्युत कुमार और निकितिन धीर ने काम किया है. फिल्म रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन ये जी5 पर स्ट्रीम होगी.
Vettaiyan
वेट्टैयन पहले से ही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें रजनीकांत और अमिताभ बच्चन हैं और ये एक तमिल एक्शन-थ्रिलर है. ये 33 साल बाद दो सुपरस्टार्स का रीयूनियन है. ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज हुई थी और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.
Amaran
अमरन में शिवकार्तिकेयन, साई पल्लवी, भुवन अरोड़ा और राहुल बोस प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.