
Maa First Look: Shaitaan के बाद काजोल लड़ाई के लिए तैयार, रिलीज डेट भी आई सामने
माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म Maa का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसमें काजोल लीड रोल में नजर आएंगी. साथ ही फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है.
अजय देवगन ने साल 2024 में हॉरर फिल्म शैतान से दर्शकों को खुश किया था. अब उनकी पत्नी काजोल भी इसी जॉनर की फिल्म में नजर आने वाली हैं. उनकी नई फिल्म Maa का पहला लुक जारी कर दिया गया है. इस माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म में काजोल एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हैं. फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म की कहानी
10 मार्च 2025 को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर Maa का फर्स्ट लुक जारी किया. मोशन पोस्टर में काजोल अपने किरदार में बेटी को सुरक्षा देते हुए दिखाई दे रही हैं. उनके और उनकी बेटी के हाथों और चेहरे पर चोट के निशान हैं. बैकग्राउंड से साफ है कि ये अच्छाई और बुराई के बीच एक भयंकर युद्ध की कहानी होगी. पोस्टर के साथ एक दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक भी जोड़ा गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, नरक यहीं है और देवी भी! युद्ध शुरू होगा 27 जून 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में #Maa #Maa27June.
फैंस की प्रतिक्रिया
Maa के पहले लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. नेटिजन्स ने कमेंट सेक्शन में फिल्म की सराहना की. किसी ने लिखा, वाह! हम प्रीमियर का इंतजार नहीं कर सकते, ये शानदार होने वाला है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं तो पूरी तरह तैयार हूं. कई लोगों ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ प्यार जताया.
Vishal Furia के निर्देशन और Saiwyn Quadras की लिखी इस फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका निभा रही हैं. उनके साथ Ronit Roy, Indraneil Sengupta और Kherin Sharma जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. डायरेक्टर विशाल फुरिया ने अपने एक पोस्ट में बताया कि काजोल के साथ काम करने का एक्पीरियंस कैसा रहा? उन्होंने लिखा, एक सुपरस्टार, जिसे रोमांस के लिए जाना जाता है. उसे हॉरर जॉनर में लाना मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी,लेकिन पहले ही दिन से उन्होंने जिस सहजता से इस जॉनर में खुद को ढाला, उसने मेरा काम आसान कर दिया. उनकी आंखें डर, सदमा और दहशत को उसी सच्चाई के साथ दिखाती हैं, जैसे वो इमोशंस को जाहिर करती हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.