हॉरर कॉमेडी का खजाना है Maddock Films, अगले 4 साल में आएंगी इतनी फिल्में
मैडॉक फिल्म्स ने हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए 2025 से 2028 तक की आठ फिल्मों की लिस्ट शेयर की है. चलिए आपको भी बताते है उन सभी फिल्मों के नाम.
साल 2024 मैडॉक (Maddock) के लिए ब्रह्मांड साबित हुआ था, जिसका श्रेय मुंज्या (Munjya) और स्त्री 2 (Stree 2) जैसी फिल्मों को जाता है. इस प्रोडक्शन हाउस ने स्त्री (Stree) और भेड़िया (Bhediya) के जैसी फिल्मों के साथ हमारा मनोरंजन किया था, जिन्हें काफी पसंद किया गया था. कुछ हफ्ते पहले टीम ने आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ थामा की फिल्म की घोषणा की थी, लेकिन अगर आपको लगता है कि इस साल के लिए उनके पास ये ही फिल्में है को आप गलत सोच रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है.
मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पूरी लिस्ट
2 जनवरी को मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) ने 8 फिल्मों के साथ हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के लिए अपनी आने वाली फिल्म की लिस्ट शेयर की है. जो साल 2025 से साल 2028 तक के बीच रिलीज होंगी. इसमें उनकी पिछली पसंदीदा फिल्मों की अगली किस्तें और साथ ही कुछ नई फिल्में शामिल हैं. ये फिल्में फैंस को एक बार फिर से एंटरटेन करती दिखाई देंगी. इस लिस्ट में भेड़िया 2, स्त्री 3 और बहुत सी फिल्मों के नाम शामिल हैं. चलिए जानते हैं.
सबसे पहले नाम आता है फिल्म Thama का जो इसी साल Diwali के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती Shakti Shalini. ये फिल्म भी इसी साल के अंत में रिलीज होगी. वरुण धवन की फिल्म Bhediya 2 अगले साल यानी 2026 में 14 August को रिलीज होगी. Chamunda 4 December 2026, Stree 3 13 August 2027, Maha Munjya 24th December 2027, Pehla Mahayudh 11 August 2028, Doosara Mahayudh 17 October 2028 को रिलीज होगी.
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के दिनेश विजान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि मैडॉक में हमारा मिशन हमेशा कुछ नया करना और अलग करना रहा है. जो दर्शकों को पसंद आते हैं. हम दर्शकों को साल 2028 और उससे आगे की इस सफर पर ले जाने का इंतजार नहीं कर सकते और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं.