
दिवाली से शुरू होगा डर और मस्ती का नया सफर, जानिए कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज
आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.
बॉलीवुड के निर्माता दिनेश विजान ने अपनी फिल्मों से एक अलग पहचान बनाई है. अब वो अपने मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को और बड़ा करने की तैयारी कर चुके हैं. इस यूनिवर्स में आने वाले सालों में रोमांस, दहशत, भूत-प्रेत और महायुद्ध जैसी कहानियों का मजा दर्शकों को मिलेगा. हाल ही में इस यूनिवर्स की पहली वैम्पायर कहानी ‘थामा’ का टीजर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन सिर्फ यही नहीं, आने वाले दो सालों में इस यूनिवर्स में कई बड़ी और दिलचस्प फिल्में शामिल होने वाली हैं.
थामा, दिवाली 2025
मैडॉक यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म ‘थामा’ दिवाली 2025 पर रिलीज होगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अपारशक्ति खुराना और परेश रावल जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे. कहानी एक रहस्यमयी किरदार ‘थामा’ की है, जो लोगों को डराता भी है और साथ ही कॉमेडी का तड़का भी लगाता है. ये यूनिवर्स की पहली वैम्पायर स्टोरी होगी.
शक्ति शालिनी, दिसंबर 2025
इसके बाद ‘शक्ति शालिनी’ रिलीज होगी, जिसमें कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका निभाएंगी. पहले इसका नाम ‘देवी’ था, लेकिन बाद में बदल दिया गया. ये फिल्म 31 दिसंबर 2025 को रिलीज हो सकती है. कहानी चंबल घाटी पर आधारित होगी, जहां कियारा एक भूतनी का किरदार निभाएंगी. फिल्म में डर के साथ-साथ रोमांटिक एंगल भी होगा. इसे आजीत पाल सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और स्क्रिप्ट गुल्लक सीरीज के लेखक दुर्गेश सिंह ने लिखी है.
भेड़िया 2, अगस्त 2026
मैडॉक यूनिवर्स की एक और बड़ी फिल्म होगी ‘भेड़िया 2’, जो 14 अगस्त 2026 को रिलीज हो सकती है. इसमें फिर से वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी नजर आएगी. भेड़िया की पहली किस्त ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और अब इसका सीक्वल और भी बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा. ये फिल्म एक्शन, कॉमेडी और हॉरर का ज़बरदस्त मिश्रण होगी.
चामुंडा, दिसंबर 2026
इसके बाद आएगी ‘चामुंडा’, जो 4 दिसंबर 2026 को रिलीज होने की संभावना है. ये फिल्म मैडॉक यूनिवर्स को और गहराई से जोड़ेगी. फिल्म में ‘चामुंडा’ नाम की शक्ति लोगों के बीच दहशत फैलाएगी. अभी कहानी और स्टारकास्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ये यूनिवर्स की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक बताई जा रही है.
स्त्री 3, अगस्त 2027
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की सुपरहिट फिल्म स्त्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद स्त्री 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. अब बारी है ‘स्त्री 3’ की, जो 13 अगस्त 2027 को रिलीज हो सकती है. ये फिल्म डर और रोमांस का अनोखा मेल लेकर आएगी और यूनिवर्स का अहम हिस्सा बनेगी.
महा मुंजा, दिसंबर 2027
यूनिवर्स की एक और बड़ी फिल्म होगी ‘महा मुंजा’, जो 24 दिसंबर 2027 को रिलीज हो सकती है. ये मुंजा की अगली कड़ी होगी. इसमें मुंजा के किरदार की कहानी को और आगे बढ़ाया जाएगा और बड़े स्केल पर डर और रोमांच दिखाया जाएगा. कहा जा रहा है कि ये फिल्म यूनिवर्स की सबसे दमदार और यादगार फिल्मों में से एक होगी. मैडॉक यूनिवर्स धीरे-धीरे बॉलीवुड के सबसे बड़े हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ के रूप में उभर रहा है. आने वाले दो सालों में एक के बाद एक ‘थामा’, ‘शक्ति शालिनी’, ‘भेड़िया 2’, ‘चामुंडा’, ‘स्त्री 3’ और ‘महा मुंजा’ जैसी फिल्में दर्शकों को डर और मस्ती से भरपूर मनोरंजन देने वाली हैं.