17 साल की उम्र में किया किया डेब्यू, जीता मिस इंडिया का खिताब फिर 43 साल की उम्र में छोड़ी एक्टिंग
ये उस खूबसूरत एक्ट्रेस की कहानी है, जिसने अपनी एक्टिंग से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और अब वो अपना जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित कर रही है.
फिल्म इंडस्ट्री की कुछ हस्तियां काफी पढ़ी- लिखी हैं और उनके पास कई डिग्रियां हैं. हालांकि एक्टिंग को लेकर उनका जुनून बना रहा, लेकिन ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने और फिर अपने सपनों को पूरा करने का फैसला किया. लेकिन यहां एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात हो रही है जिसने 43 साल की उम्र में अपनी एकेडमी खोली और पीएचडी की.
वो हैं जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में अपनी शुरुआत की और उन्हें मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज भी पहनाया गया. कुछ अच्छी भूमिकाओं से नाम कमाने के बाद उन्होंने 43 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया.
हम बात कर रहे हैं स्वरूप संपत की. उन्हें इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. साल 1979 में, उन्होंने मिस इंडियन यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती और उसी साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि वो जीत नहीं पाईं, लेकिन उनकी उपलब्धि ने उनके लिए अभिनय की दुनिया के दरवाजे खोल दिए.
उन्होंने 1981 में फिल्म नरम गरम से अपनी शुरुआत की. इसके बाद वो नाखुदा, सवाल, हिम्मतवाला और कई फिल्मों में दिखाई दीं. हालांकि, 1984 में टीवी शो ये जो है जिंदगी ने उन्हें घर-घर में पहचान बनाई. लेकिन 2009 में उन्होंने शिक्षा में पीएचडी की. उन्होंने इस बात पर थीसिस की कि विकलांग बच्चों में जीवन कौशल को बढ़ाने के लिए नाटक का उपयोग कैसे किया जा सकता है.
उन्होने एक्टिंग अभी भी पूरी तरह से नहीं छोड़ी है. पिछले कुछ सालों में वो उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और द व्हाइट टाइगर जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आई थीं. उन्होंने की एंड का में भी अहम भूमिका निभाई थी. साल 2022 में वो जिंदगी इन शॉर्ट नाम के एक टीवी सीरियल में भी नजर आईं थी.