
माही विज का नाम बेस्ट फ्रेंड नदीम से जोड़े जाने पर बवाल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
जय भानुशाली से अलग होने के बाद माही विज का नाम बेस्ट फ्रेंड नदीम से जोड़ा गया. वायरल पोस्ट पर माही ने चुप्पी तोड़ी और कहा ‘ऐसे पवित्र रिश्ते को गलत नजर से देखना गिरी हुई हरकत है’
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले उन्होंने अपने पति और टीवी एक्टर जय भानुशाली से अलग होने की पुष्टि की, और अब एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उन्हें फिर विवादों का सामना करना पड़ रहा है. मामला इतना बढ़ गया कि बात सिर्फ अफवाहों तक सीमित नहीं रही, बल्कि माही को खुद सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी. एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में कहा कि उनके रिश्तों को गलत नजर से देखना “गिरी हुई हरकत” है.
जय भानुशाली से तलाक के बाद क्यों बढ़ी माही की मुश्किलें?
कुछ समय पहले माही विज और जय भानुशाली ने अपने रिश्ते को लेकर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया था. उन्होंने साफ किया था कि दोनों अब साथ नहीं हैं और उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. इस बयान में दोनों ने ये भी कहा था कि हमारी जिंदगी में कोई विलेन नहीं है. लेकिन जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर माही की पर्सनल लाइफ को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया.
बेस्ट फ्रेंड नदीम के साथ पोस्ट और बवाल की शुरुआत
शनिवार को माही विज ने अपने बेस्ट फ्रेंड नदीम के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने नदीम के लिए प्यार भरे शब्द लिखे और उन्हें खास दोस्त बताया. बस यहीं से मामला बिगड़ गया. कुछ लोगों ने इस पोस्ट का मतलब कुछ और ही निकाल लिया. सोशल मीडिया पर माही और नदीम के रिश्ते को लेकर सवाल उठने लगे. यहां तक कि कुछ यूजर्स ने माही का नाम नदीम के साथ जोड़ना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर क्यों मचा हंगामा?
माही का पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया. लोगों ने बिना सच्चाई जाने. सवाल उठाए टिप्पणियां कीं और रिश्तों को शक की नजर से देखने लगे ये मामला तब और बढ़ गया जब टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस पर खुलकर रिएक्ट किया. अंकिता लोखंडे ने माही का खुलकर समर्थन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर साफ कहा कि नदीम, माही और जय दोनों के लिए पिता समान हैं. माही की बेटी भी नदीम को अब्बा कहती है. ऐसे रिश्तों पर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है अंकिता ने कहा, लोगों को कोई हक नहीं है कि वो माही और नदीम के रिश्ते पर सवाल उठाएं. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा.
जय भानुशाली भी आए माही के सपोर्ट में अंकिता के बयान से जय भानुशाली भी पूरी तरह सहमत नजर आए. उन्होंने अंकिता की स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर री-पोस्ट करते हुए लिखा, Thank you Ankita. I agree with every word you said. ये साफ हो गया कि जय और माही भले ही अब साथ न हों, लेकिन एक-दूसरे के सम्मान में कोई कमी नहीं है.
वायरल पोस्ट पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी
जय के सपोर्ट के बाद माही विज ने भी खुद सामने आकर बात रखने का फैसला किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा वीडियो शेयर किया और उन लोगों को जमकर फटकार लगाई, जिन्होंने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की. माही ने कहा, मैं पिछले छह सालों से नदीम के लिए पोस्ट कर रही हूं. मेरी बेटी 6 साल से उन्हें अब्बा बुलाती है. उन्होंने ये भी साफ किया कि ये फैसला उनका और जय दोनों का जॉइंट डिसीजन था. ‘अब्बा’ शब्द को गलत तरीके से पेश किया गया. माही ने कहा कि जिस तरह से “अब्बा” शब्द को लेकर बातें बनाई गईं, वह बेहद घटिया था. उनके शब्दों में, मैं इस वक्त जिंदगी के एक बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हूं. ऐसे समय में मेरे खिलाफ ऐसी बातें करना बेहद नीच सोच को दिखाता है. माही ने कहा कि उन्हें उन लोगों पर शर्म आती है, जिन्होंने उनके रिश्ते को बदनाम करने की कोशिश की. क्या दोस्त या भाई-बहन को I Love You नहीं बोलते?
वीडियो में माही ने सवाल उठाते हुए कहा, क्या लोग अपने खास दोस्त, भाई या बहन को ‘आई लव यू’ नहीं कहते? उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके पोस्ट पर किए गए कई कमेंट्स फेक हैं. माही को शक है कि उनके खिलाफ कोई नेगेटिव या फेक पीआर चलाया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि मैं किसी को भी मेरी इमेज खराब करने नहीं दूंगी.
जय भानुशाली का फिर से सपोर्ट
माही के वीडियो के बाद जय भानुशाली भी उनके समर्थन में सामने आए. उन्होंने कहा कि अब इन सभी बातों को यहीं बंद होना चाहिए. जय और माही दोनों पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनके रिश्ते में कोई तीसरा व्यक्ति जिम्मेदार नहीं था. ऐसे में किसी और को जोड़कर बातें बनाना पूरी तरह गलत है. माही विज ने इस पूरे विवाद में एक बात साफ कर दी वो चुप रहने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने अपने आत्मसम्मान और रिश्तों की गरिमा के लिए आवाज उठाई. उनका कहना साफ है कि पवित्र रिश्तों को गंदा रंग देना गिरी हुई सोच है.
जय भानुशाली से अलग होने के बाद माही विज पहले ही एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. ऐसे में उनके रिश्तों को लेकर अफवाहें फैलाना न सिर्फ गलत है, बल्कि असंवेदनशील भी है. माही ने साफ कर दिया है कि उनके रिश्ते साफ हैं उनकी नीयत साफ है और वो किसी को अपनी इमेज से खेलने नहीं देंगी. ये मामला हमें यह भी सिखाता है कि सोशल मीडिया पर किसी की निजी जिंदगी को जज करने से पहले सच्चाई जानना जरूरी है.

