
52 की उम्र में महिमा चौधरी की दूसरी शादी? वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे!
सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का शादी वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 52 साल की उम्र में महिमा की दूसरी शादी की खबरें फैल गईं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं और उनके साथ हैं. दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा, जो दूल्हे के रूप में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखकर फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि 52 साल की उम्र में महिमा चौधरी ने दूसरी शादी कर ली है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है ये शादी असली नहीं, बल्कि फिल्म प्रमोशन का हिस्सा है.
कैसे शुरू हुई दूसरी शादी की चर्चा?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिमा चौधरी लाल जोड़े में सजी-संवरी दिख रही हैं. उनके साथ संजय मिश्रा शेरवानी में बेहद खुश नजर आते हैं. दोनों एक-दूसरे से मुस्कुराकर बात कर रहे हैं और मीडिया कैमरों के सामने पोज दे रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोगों ने मान लिया कि महिमा ने दूसरी शादी कर ली है. कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा, वाह! महिमा ने फिर से जिंदगी की नई शुरुआत की. तो किसी ने कहा 52 में भी महिमा का जलवा कायम है. लेकिन कुछ ही घंटों बाद इस “शादी” की असली कहानी सामने आई.
असलियत – यह फिल्म प्रमोशन का हिस्सा था
दरअसल, महिमा चौधरी ने कोई दूसरी शादी नहीं की है. ये वीडियो उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा था. फिल्म के प्रमोशन के लिए महिमा दुल्हन के रूप में तैयार हुई थीं, जबकि संजय मिश्रा ने दूल्हे का किरदार निभाया. दोनों की मजेदार केमिस्ट्री और प्रमोशन स्टाइल देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हंसते हुए बोले ऐसा प्रमोशन पहले कभी नहीं देखा.
फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ की कहानी
कुछ समय पहले महिमा चौधरी ने अपनी अपकमिंग फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में एक 50 साल के व्यक्ति की दूसरी शादी का विज्ञापन दिखाया गया था, जिस पर लिखा था. पचास साल के दुर्लभ प्रसाद को चाहिए दुल्हन!. ये फिल्म एक मिडिल-एज व्यक्ति की दूसरी शादी पर आधारित एक कॉमेडी-ड्रामा है. फिल्म में संजय मिश्रा दुर्लभ प्रसाद के रोल में हैं और महिमा चौधरी उनकी दुल्हन के रूप में नजर आएंगी. इसके अलावा व्योम और पलक ललवानी भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. इस वायरल वीडियो के जरिए फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा कई गुना बढ़ गई है.
लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी
90 के दशक में ‘पर्देस’, ‘धड़कन’, ‘लज्जा’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली महिमा चौधरी काफी वक्त बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं. कैंसर से जंग जीतने के बाद ये उनका एक बड़ा कमबैक माना जा रहा है. वहीं, संजय मिश्रा अपनी कॉमिक टाइमिंग और दिल छू लेने वाले अभिनय के लिए मशहूर हैं. दोनों की जोड़ी इस फिल्म में एक अलग ही ताजगी लेकर आएगी.
महिमा चौधरी की पोस्ट ने बढ़ाई उत्सुकता
महिमा ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, दुल्हन मिल गई है, अब तैयार हो जाइए, क्योंकि बारात निकलेगी जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों से उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी और क्या इसमें उनकी शादी सच में दिखाई जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महिमा चौधरी का शादी वाला वीडियो” दरअसल एक फिल्म प्रमोशन था. 52 साल की उम्र में उनकी “दूसरी शादी” वाली खबर सिर्फ एक अफवाह निकली. लेकिन इससे एक बात साफ है महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की जोड़ी बॉलीवुड में एक बार फिर से हंसी और भावनाओं का तड़का लगाने के लिए तैयार है. फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का, जो मनोरंजन और दिल छू लेने वाली कहानी का दमदार संगम साबित हो सकती है.

