Breakup के बाद मलाइका अरोड़ा ने क्यों कही ये बात, पोस्ट के जरिए छलका दर्द...मुश्किल साल
x

Breakup के बाद मलाइका अरोड़ा ने क्यों कही ये बात, पोस्ट के जरिए छलका दर्द...'मुश्किल साल'

Malaika Arora Insta Post: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात खुलकर बोली है.


2024 YearEnd: साल 2024 खत्म होने वाला है और लोग इस साल में हुई अच्छी-बुरी यादों को शेयर कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 2024 को लेकर कुछ बातें लिखी हैं. जिसमें उन्होंने 2024 को एक मुश्किल साल बताया. इस साल मलाइका ने अर्जुन कपूर से ब्रेकअप कर लिया था और अपने पिता अनिल मेहता को खो दिया था. 30 दिसंबर को मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की. नोट में लिखा था, मैं तुमसे नफरत नहीं करती, 2024, लेकिन तुम एक मुश्किल साल थे, चुनौतियों, बदलावों और सीखों से भरे हुए. तुमने मुझे दिखाया कि जिंदगी पलक झपकते ही बदल सकती है और मुझे खुद पर और ज्यादा भरोसा करना सिखाया, लेकिन सबसे बढ़कर, तुमने मुझे ये समझाया कि मेरी हेल्थ फिर चाहे वो शारीरिक रुप से हो भावनात्मक रुप से या मानसिक, ये सबसे ज्यादा मायने रखता है.

उन्होंने आगे लिखा, अभी भी ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं समझ नहीं सकती, लेकिन मेरा मानना है कि समय के साथ, मैं जो कुछ भी हुआ मैं जल्द ही समझ जाऊंगी. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर भी साथ में प्यार भरी फोटो शेयर की और मीडिया के सामने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. मलाइका और अर्जुन के बीच बहुत खास रिश्ता था और दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे.

ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेसस और मॉडल ने 11 सितंबर 2024 को अपने पिता अनिल मेहता को खो दिया था. इस कठिन समय में अरोड़ा बहनों और उनकी शोकाकुल मां से मिलने बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची थी, जिसमें से अर्जुन भी एक सपोर्ट सिस्टम की तरह मलाइका के साथ खड़े नज़र आए थे.

Read More
Next Story