2 साल भी नहीं चल सकी शादी, अब Manisha Koirala की क्या है डिमांड
Heeramandi: वेब सीरीज हीरामंडी की सफलता के बाद एक्ट्रेस अपनी शादी और लाइफ को लेकर खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने कई बातों को सामने रखा.
Heeramandi Manisha Koirala: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala News) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. इतना ही नहीं काफी लंबे समय के बाद उन्होंने इस साल 2024 में स्क्रीन पर कमबैक किया. वो कोई फिल्म नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi The Diamond Bazar) थी. इस सीरीज में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का एक बार फिर से दिल जीत लिया. वहीं मनीषा (Manisha) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बातचीत में बताया कि वो अपने नजरिए और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करती हैं.
खामोशी (Khamoshi) की एक्ट्रेस कभी भी अपनी बात को लोगों के सामने रखने से कतराती नहीं हैं. शादी पर अपनी राय से लेकर अपने फैसलो को स्वीकार करने तक मनीषा ने सभी चीजों पर खुलकर बात की है. वो कहती हैं कि जीवन में एक समय आता है जब आप बड़े होते हैं. जब आप सब कुछ एक्सपीरियंस कर चुके होते हैं. अच्छा, बुरा, सब कुछ. तब आपको हर एक चीज और बात का एहसास होता है. आप ये भी समझते हैं कि मनुष्य के रूप में हम सभी में खामियां हैं और अपनी खामियों को स्वीकार करना ठीक है. कोई भी आपको इसके बारे में नहीं सिखा सकता या समझ नहीं सकता. ये आपको खुद ही इसका एहसास करना होगा. मैं आभारी हूं कि लोगों ने मेरी ईमानदारी को स्वीकार किया है.
उन्होंने आगे बताया, मनीषा सम्राट दहल के साख दो साल तक शादी में थी. मैं इस विश्वास से आती हूं कि हर इंसान अलग है और उसकी अपनी वेल्यू है. मेरा भाई खुशी-खुशी शादीशुदा है. मेरे माता-पिता का जीवन भले ही उतार-चढ़ाव वाला रहा हो, लेकिन उनकी शादी सबसे अच्छी शादियों में से एक थीं. वो हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ बने रहे हैं और मैं कहूंगी कि वो अब भी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. तो, ऐसा नहीं है कि मैं शादी को महत्व नहीं देती, लेकिन ये मेरे लिए उतना महत्व नहीं रखती. मैं ऐसा साथी चाहती हूं जो जीवन भर के लिए मेरे साथ हो.
मनीषा ने आगे बताया कि मैं अभी उस जगह पर हूं जहां या तो सब कुछ है या कुछ भी नहीं. मैं अब आधे-अधूरे मन से कुछ भी नहीं कर सकती. मैंने फैसला किया है कि जब भी मैं कुछ करूंगी तो उसमें अपना सब कुछ झोंक दूंगी. मैं इसे आसानी से नहीं लेना चाहती. हालांकि हीरामंडी की सफलता के बावजूद वो प्रोजेक्ट लेने की जल्दी में नहीं हैं. फिलहाल मेरा प्रोजेक्ट मुझे फिर से उस लुक में आना है और हेल्थ वाइस ठीक होना है. जब आप किसी फिल्म पर दो या तीन साल तक कड़ी मेहनत करते हैं, खासकर जब आप बड़े होते हैं. तो आपके स्वास्थ्य को पूरी तरह से पटरी पर लाने में समय लगता है.