
Mannat का ऐतिहासिक सफर: राजा के महल से Shahrukh Khan के सपनों का घर
शाहरुख खान का मन्नत मुंबई के इस आइकोनिक बंगले का रोचक इतिहास. क्या आपको पता है?
Shahrukh Khan का मन्नत सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि मुंबई की पहचान बन चुका है. जैसे अमिताभ बच्चन का जलसा और सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट फैंस के लिए खास जगह हैं, वैसे ही मन्नत के बाहर भी हर दिन सैकड़ों लोग सेल्फी लेते नजर आते हैं. खास मौकों जैसे ईद और शाहरुख के जन्मदिन पर हजारों की संख्या में लोग यहां पर दिखाई देते हैं. लेकिन अगले दो सालों तक फैंस को मन्नत के बजाय शाहरुख के नए घर पर इंतजार करना होगा. क्योंकि बंगले में बड़े स्तर पर रेनोवेशन किया जा रहा है. गौरी खान की देखरेख में बंगले में नई मंजिलें जोड़ी जा रही हैं.
शाहरुख से पहले किसी और अभिनेता को ऑफर किया गया था मन्नत
ये बंगला मन्नत पहले ‘जन्नत’ के नाम से जाना जाता था और इसे शाहरुख ने साल 2001 में खरीदा था, लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसे पहले सलमान खान को ऑफर किया गया था? एक पुराने इंटरव्यू में सलमान ने बताया, जब मैं इंडस्ट्री में नया था. तब ये बंगला मुझे ऑफर किया गया था. लेकिन मेरे पापा सलीम खान ने कहा इतने बड़े घर में करोगे क्या? लेकिन अब मैं शाहरुख से पूछना चाहता हूं कि वो इतने बड़े घर में क्या करते हैं?
1800 के दशक के अंत में हिमाचल प्रदेश में मंडी के राजा विजय सेन ने इसे अपनी रानी के लिए बनवाया था. फिर 1902 में राजा की मृत्यु के बाद 1915 में ये बंगला बेचा गया और ये मुंबई के पेरिन मानेकजी बटलीवाला के पास आ गया था. बटलीवाला ने अपने इस नए बंगले को विला वियना नाम दिया, क्योंकि उन्हें विएना के संगीत से बहुत लगाव था. बाद में उन्होंने इसे अपनी बहन खुर्शेदबाई संजाना को दे दिया, जिनकी कोई संतान नहीं थी. इसके बाद संपत्ति उनके परिवार में कई हाथों में गई और आखिरकार एक बिल्डर ने इसे खरीद लिया था.
जब शाहरुख ने पहली बार बंगले को देखा
1997 में फिल्म यस बॉस की शूटिंग के दौरान शाहरुख को इस बंगले से बार-बार गुजरना पड़ा. वो इसकी खूबसूरती से इतना प्रभावित हुए कि इसे खरीदने का मन बना लिया. हालांकि ये उनके बजट से बाहर था, लेकिन उन्होंने किसी तरह 13 करोड़ रुपये में साल 2001 में इसे खरीद लिया था.
कैसे बना मन्नत सपनों का महल?
शाहरुख और गौरी खान ने इस बंगले को पूरी तरह से नया रूप देने का फैसला किया. सबसे पहले, उन्होंने आर्किटेक्ट कैफ फाकुही को इसके डिजाइन के लिए हायर किया था. बाद में राजीव पारेख ने इसके रेनोवेशन का काम संभाला. आज मन्नत की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी जाती है.
मन्नत में क्या-क्या है?
6 मंजिलें, विशाल लिविंग एरिया और बेडरूम, स्वीमिंग पूल और जिम, पर्सनल लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम और अब नए एनेक्स में और मंजिलें जोड़ी जा रही हैं. जब शाहरुख ने ये बंगला खरीदा था, तब वो बहुत खराब हालत में थे और इसे फर्निश करने तक के पैसे नहीं थे, लेकिन गौरी खान के डिजाइनिंग टैलेंट और शाहरुख के सपनों के संघर्ष ने इसे मुंबई का सबसे बेहतरीन बंगला बना दिया. अब ये न सिर्फ शाहरुख के करियर का प्रतीक है, बल्कि उनकी जिंदगी के संघर्ष और सफलता की कहानी भी बयां करता है.