
Manoj Bajpayee की मोस्ट अवेटेड सीरीज The Family Man Season 3 IPL 2025 के बाद हो सकती रिलीज
हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीजन 3 का प्रीमियर होने वाला है.
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले दो सीजन सुपरहिट रहे थे और अब दर्शकों को इस सीजन का भी उतना ही क्रेज है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वेब सीरीज आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद रिलीज हो सकती है. द फैमिली मैन सीजन 3 को लेकर कहा जा रहा है कि ये मई 2025 के आखिर तक अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकता है. आईपीएल 2025, 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा. इसलिए इस शो को इसके बाद रिलीज करने की संभावना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये भी कहा गया था कि इसे दिवाली 2025 पर रिलीज किया जा सकता है, लेकिन उस समय बड़ी फिल्में भी रिलीज होंगी. इसलिए मेकर्स मुकाबले से बचने के लिए इसे पहले ही रिलीज करने की प्लानिंग कर सकते हैं. इस बार शो में जयदीप अहलावत की एंट्री हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक वो शो में एक खास भूमिका में नजर आएंगे और मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत तिवारी के खिलाफ होंगे. जयदीप ने भी अपने एक इंटरव्यू में इस शो का हिस्सा बनने की खुशी जाहिर की और इसकी स्क्रिप्ट, डायरेक्शन और टीम की तारीफ की.
शूटिंग हो चुकी है खत्म
शो की शूटिंग जनवरी 2025 में पूरी हो चुकी है और फिलहाल यह पोस्ट-प्रोडक्शन में है. बता दें कि इसका पहला सीजन 2019 में और दूसरा सीजन 2021 में रिलीज हुआ था. अब फैंस को बस इसके रिलीज की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. क्या आप भी द फैमिली मैन सीजन 3 देखने के लिए एक्साइटेड हैं?