
Mardaani 3: Rani Mukerji की दमदार फिल्म को मिली रिलीज़ डेट, जबरदस्त लुक ने मचाई धूम
इंतजार खत्म हो गया है. रानी मुखर्जी की सुपरकॉप फिल्म मर्दानी 3 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.
यशराज फिल्म्स (YRF) ने मर्दानी 3 की रिलीज डेट घोषित कर दी है. ये फिल्म 27 फरवरी 2026 को होली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रानी मुखर्जी का जबरदस्त फर्स्ट लुक भी सामने आया है. पोस्टर में वो काले शर्ट, नीली जींस और बूट्स में गन ताने खड़ी हैं. उनका दमदार एक्सप्रेशन देख कर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए. पोस्ट में लिखा, Mardaani3 की शुरुआत हो चुकी है. होली पर अच्छाई और बुराई के बीच होगी टक्कर, जब शिवानी शिवाजी रॉय लौटेंगी बड़े पर्दे पर.
फैंस की प्रतिक्रिया
जैसे ही फर्स्ट लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा, शिवानी शिवाजी रॉय वापस आ गई है. दूसरे ने कहा, लुक शानदार है. किसी ने बस इतना लिखा, एक्शन टाइम!
फिल्म से जुड़ी टीम और शूटिंग अपडेट
फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं. जो इससे पहले वॉर 2 में एसोसिएट डायरेक्टर थे और बैंड बाजा बारात, सुल्तान, और टाइगर 3 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. स्क्रीनप्ले आयुष गुप्ता ने लिखा है, जिन्हें नेटफ्लिक्स की द रेलवे मेन से इंटरनेशनल पहचान मिली थी. मर्दानी सीरीज हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फीमेल-लीड पुलिस फ्रेंचाइज बन चुकी है, जिसे पिछले 10 सालों में काफी तारीफ और सफलता मिली है.
शूटिंग की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रानी मुखर्जी ने मर्दानी 3 की शूटिंग 26 मार्च 2025 से विले पार्ले के गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में शुरू की थी. एक हफ्ते की शूटिंग के बाद अब टीम यशराज स्टूडियोज, अंधेरी पहुंच गई है, जहां पर फिल्म के कुछ अहम एक्शन सीन फिल्माए जा रहे हैं. डायरेक्टर अभिराज मीनावाला ने इस फेज के लिए खास एक्शन सीन्स की प्लानिंग की है, जो फिल्म की कहानी के लिए बहुत जरूरी बताए जा रहे हैं.
कहानी की झलक
हालांकि कहानी के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन होली के आसपास रिलीज की टाइमिंग से साफ है कि इसमें रानी मुखर्जी और खलनायकों के बीच एक तीखी और खून-खराबे वाली टक्कर देखने को मिलेगी. रानी को आखिरी बार फिल्म मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे में देखा गया था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिली थी.