
Masti 4 Teaser: 9 साल बाद लौट रही रितेश-आफताब-विवेक की तिकड़ी, टीजर ने मचाया धमाल
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की सुपरहिट तिकड़ी 21 नवंबर को बड़े पर्दे पर लौटेगी. जानें फिल्म की पूरी डिटेल.
बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों की बात हो और उसमें मस्ती फ्रेंचाइजी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. साल 2004 में आई पहली मस्ती ने दर्शकों को इतना हंसाया कि इसके बाद फिल्म की दो और सीक्वल ग्रैंड मस्ती 2013 और ग्रेट ग्रैंड मस्ती 2016 ने भी धमाल मचाया. अब पूरे 9 साल के लंबे इंतजार के बाद, दर्शकों के सामने एक बार फिर यह कॉमिक सीरीज लौटकर आ रही है. जी हां, बात हो रही है ‘मस्ती 4’ की, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. जी स्टूडियो ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मस्ती 4 का टीजर जारी किया है. टीजर में वही पुरानी तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं.
शैतानी, दोस्ती और कॉमेडी का परफेक्ट तड़का लगाकर मेकर्स ने दर्शकों को एक बार फिर हंसाने का पूरा इंतजाम किया है. फिल्म के डायरेक्टर और राइटर मिलाप जावेरी ने भी इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, पहले थी मस्ती, फिर आई ग्रैंड मस्ती उसके बाद ग्रेट ग्रैंड मस्ती और अब होगी मस्ती 4. इस बार शैतानी, दोस्ती और कॉमेडी सब कुछ होगा चार गुना ज्यादा. इस पोस्ट को देखकर साफ है कि फिल्म में एंटरटेनमेंट का लेवल काफी ऊंचा होने वाला है.
फिल्म की स्टारकास्ट
जहां पहले की तीनों फिल्मों में मुख्य फोकस रितेश, विवेक और आफताब पर रहा था. वहीं मस्ती 4 में इनके साथ नई हीरोइनों की एंट्री हुई है. फिल्म में रूही सिंह, एलनाज नैरोजी और नतालिया जानोसजेक लीड रोल में दिखेंगी. नतालिया को दर्शक हाल ही में बिग बॉस के नए सीजन में देख चुके हैं. भले ही वह शो से जल्दी बाहर हो गई थीं, लेकिन अब वो बड़े पर्दे पर अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. मस्ती 4 को यूके और मुंबई की खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया गया है. टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का पैमाना पहले से कहीं बड़ा है. दोस्ती और शरारत के साथ-साथ इस बार कॉमेडी में और भी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर, उमेश बंसल, अशोक ठाकेरिया, शिखा अहलूवालिया और ए. झुंझुनवाला ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. मस्ती (2004) ने लोगों को खूब हंसाया था. इसके बाद ग्रैंड मस्ती (2013) ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016) भी दर्शकों के बीच चर्चा में रही. अब 9 साल बाद, यह फ्रेंचाइजी अपनी चौथी किस्त लेकर आ रही है. मेकर्स ने ऐलान किया है कि ‘मस्ती 4’ इस साल 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
दर्शकों में बढ़ा एक्साइटमेंट
टीजर आने के बाद सोशल मीडिया पर मस्ती 4 को लेकर जबरदस्त चर्चा है. फ्रेंचाइजी के फैंस लिख रहे हैं कि वो इस तिकड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है. कई फैंस का कहना है कि इस बार फिल्म का मजा पहले से ज्यादा होगा क्योंकि टीम ने 9 साल बाद वापसी की है. कुल मिलाकर कहा जाए तो मस्ती 4 दर्शकों को हंसी, शरारत और एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देने वाली है. रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी पहले ही दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकी है और अब चौथी बार यह टीम वापसी कर रही है. 21 नवंबर को जब फिल्म रिलीज होगी, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मस्ती 4 भी पहले की फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है या नहीं, लेकिन फिलहाल इतना तय है कि टीजर ने दर्शकों की उम्मीदों और उत्सुकता को चार गुना बढ़ा दिया है.