Mere Husband Ki Biwi: नए साल पर Arjun Kapoor लेकर आ रहे हैं नई जोड़ी, फरवरी में होगी फिल्म रिलीज
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मेरे हसबैंड की बीवी फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे.
Mere Husband Ki Biwi Release Date: एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), भूमि पेडनेकर (Bhumi pednekar) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसका मतलब ये है कि इस फिल्म में दर्शकों को लव ट्रायंगल स्टोरी देखने को मिलेगी. अर्जुन (Arjun) और भूमि (Bhumi) बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म द लेडी किलर (The Lady Killer) देने के एक साल बाद फिर से एक साथ आएंगे. ये पहली बार होगा जब अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Movie) इन दो एक्ट्रेस के साथ बड़े पर्दे पर इश्क लड़ाते हुए दिखाई देंगे.
हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज डेट के साथ प्रोजेक्ट की घोषणा की है. फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी जानकारी पूजा एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट करके शेयर की गई है. साथ ही कैप्शन में लिखा, यहां प्यार की ज्योमेट्री थोड़ी ट्विस्टेड है. क्योंकि ये लव ट्राइएंगल नहीं, पूरा सर्कल है! #MereHusbandKiBiwi सिनेमाघरों में 21 फरवरी, 2025. निर्माताओं ने फिल्म के मोशन पोस्टर रिलीज किया, जिसमें एक आदमी का जूता स्टिलेट्टो और पंजाबी जूती के बीच फंसा हुआ दिखाया गया है. मुदस्सर अजीज, जिन्होंने पहले खेल खेल में और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. वो ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे.
फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है. अर्जुन और भूमि ने पहले ब्लर निर्देशक अजय बहल की रोमांटिक थ्रिलर द लेडी किलर में एक साथ काम किया था. किन्ही कारणों से फिल्म को थिएटरों में रिलीज किया गया था. बिना किसी प्रमोशन के रिलीज हुई द लेडी किलर ने पहले दिन में पूरे भारत में 293 टिकट और कुल मिलाकर 500 टिकट ही बेची थी. 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल 60,000 कमाने में सफल रही.