
OTT पर आ रही है ‘मेट्रो... इन दिनों’ घर बैठे देखिए अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म
फिल्म अपनी थिएटर रन खत्म करने के बाद ओटीटी पर आ रही है.
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु की बहुचर्चित फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ आखिरकार ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अगर आप थिएटर में ये फिल्म देखने से चूक गए थे, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. ये फिल्म 29 अगस्त 2025 से सीधे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.यानी अब आप इस फिल्म को घर बैठे मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर आराम से देख पाएंगे.
कब और कहां देख पाएंगे?
‘मेट्रो... इन दिनों’ इस साल 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म अपनी थिएटर रन खत्म करने के बाद ओटीटी पर आ रही है.
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 29 अगस्त 2025
भाषा: हिंदी
दमदार स्टार कास्ट है. ये फिल्म पूरी तरह से मल्टी-स्टारर है और इसकी सबसे बड़ी खूबी है इसका दमदार कास्ट। फिल्म में ये सितारे नजर आते हैं. आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और नीना गुप्ता. सभी एक्टर्स ने अपने-अपने किरदार में पूरी जान डालने की कोशिश की है और यही वजह है कि फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रही.
कहानी क्या है?
ये फिल्म चार अलग-अलग मेट्रो सिटीज मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु की कहानी दिखाती है. हर शहर से एक कपल चुना गया है, जिनकी जिंदगी शहरी भाग-दौड़, काम का दबाव और रिश्तों की जटिलताओं के बीच उलझी हुई है. फिल्म ये सवाल खड़ा करती है कि क्या मेट्रो सिटी की आपाधापी में लोग अपने रिश्तों को बचा पाएंगे? क्या प्यार और भरोसा इन मुश्किल हालात में टिक पाएगा? कहानी पूरी तरह से इमोशन्स और रियलिस्टिक रिश्तों पर आधारित है, जिसे हर कोई अपने जीवन से जोड़ सकता है. फिल्म का म्यूजिक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने कंपोज किया है. गाने पहले से ही म्यूजिक चार्ट्स पर ट्रेंड कर चुके हैं और युवाओं को काफी पसंद आ रहे हैं.
इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुराग बसु ने मिलकर टी-सीरीज फिल्म्स और अनुराग बसु प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. दिलचस्प बात ये है कि ‘मेट्रो... इन दिनों’ दरअसल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाइफ इन ए... मेट्रो’ का सीक्वल है. पहली फिल्म की तरह ही ये फिल्म भी मेट्रो सिटी की भाग-दौड़ और उसमें उलझे रिश्तों की कहानी को बयां करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 47 करोड़ रुपये था. वहीं, इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली और हिट साबित हुई. अगर आप रिलेशनशिप ड्रामा, इमोशन्स और सिटी लाइफ की कहानियां देखना पसंद करते हैं तो ‘मेट्रो... इन दिनों’ आपके लिए परफेक्ट फिल्म है. बड़े पर्दे के बाद अब यह फिल्म 29 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. तो कैलेंडर में तारीख नोट कर लीजिए और घर बैठे इस मल्टी-स्टारर फिल्म का मजा उठाइए.