कास्टिंग में बदलाव
x

मिर्जापुर फिल्म में बड़ा बदलाव, फैंस को लगेगा झटका

मिर्जापुर वेब सीरीज अब फिल्म बनने जा रही है, लेकिन विक्रांत मैसी इसका हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह अभिनेता जितेन्द्र कुमार को लिया गया है.


अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने हर सीजन में दर्शकों के दिलों पर राज किया है. भले ही इसके सीजन के बीच लंबा इंतजार करना पड़ा हो, लेकिन फैंस की दीवानगी में कोई कमी नहीं आई. अब इस सीरीज के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिर्जापुर वेब सीरीज अब फिल्म के रूप में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

वेब से फिल्म की ओर ‘मिर्जापुर’

मेकर्स ने पहले ही ‘मिर्जापुर’ को फिल्म के रूप में बनाने का ऐलान कर दिया था और अब इसकी तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है, जो फैंस को चौंका सकती है. विक्रांत मैसी अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.

गुड्डू और बबलू की जोड़ी टूटेगी

वेब सीरीज में गुड्डू पंडित और बबलू पंडित की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इन किरदारों को अली फजल और विक्रांत मैसी ने निभाया था. हालांकि बबलू (विक्रांत) के किरदार की मौत पहले ही सीजन में दिखाई गई थी, फिर भी खबरें थीं कि फिल्म में ये जोड़ी फिर से साथ नजर आएगी, लेकिन अब ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि विक्रांत मैसी ने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते फिल्म से किनारा कर लिया है.

जितेन्द्र कुमार की धमाकेदार एंट्री

अब जब विक्रांत इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, तो उनकी जगह एक नया चेहरा शामिल किया गया है और वो चेहरा है ‘पंचायत’ वाले सचिव जी, यानी जितेन्द्र कुमार का. माना जा रहा है कि मेकर्स ने जितेन्द्र पर बड़ा दांव खेला है. OTT पर जितेन्द्र की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और उनका अभिनय भी दर्शकों को खूब भाता है.

मेकर्स ने उठाया जोखिम भरा कदम?

‘मिर्जापुर’ जैसी फ्रैंचाइजी में किसी अहम किरदार को बदलना एक जोखिम भरा कदम माना जा रहा है. दर्शकों की भावनाएं पहले से जुड़े कलाकारों से जुड़ी होती हैं, ऐसे में जितेन्द्र की एंट्री दर्शकों को कितनी पसंद आती है. ये आने वाले समय में पता चलेगा.

अभी तक नहीं आया आधिकारिक ऐलान

हालांकि जितेन्द्र कुमार के शामिल होने और विक्रांत के बाहर होने की खबरें लगातार आ रही हैं, लेकिन मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. विक्रांत के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं और संभव है कि समय की कमी के चलते उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला लिया हो.

Read More
Next Story