Miss Universe हरनाज़ संधू बागी 4 से करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू, दिखेगी फ्रेश जोड़ी
x

Miss Universe हरनाज़ संधू बागी 4 से करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू, दिखेगी फ्रेश जोड़ी

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म में एक्स मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की एंट्री हो गई है. साजिद नाडियाडवाला ने इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है.


Baaghi 4 Cast: साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की अपकमिंग फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उनकी जबरदस्त जीत के तीन साल बाद वो हिंदी फिल्म में अपना करियर बनाने जा रही हैं. एक्शन से भरपूर फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) भी होंगे. जिसमें हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu News) लीड रोल में दिखाई देंगी. हाल ही में हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Instagram) ने इंस्टाग्राम पर इस बात की घोषणा की है और एक पोस्ट भी शेयर किया है. इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

पोस्ट को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, 12 दिसंबर हमेशा मेरे दिल में खास जगह बनाए हुए है. आज, मैं अपनी पहली फिल्म #Baaghi4 के साथ एक नए सफर में कदम रखने जा रही हूं. ठीक तीन साल पहले मुझे मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था और अब इस खास दिन पर मैं एक नए सफर पर निकल रही हूं. मैं साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala Movie) सर का बहुत धन्यवाद करती हूं. इस फिल्म में शामिल होना एक सपने के सच होने जैसा है और मुझ पर विश्वास करने और मेरे बॉलीवुड सपने को हकीकत में बदलने के लिए मैं @nadiadwalgrandson को दिल से धन्यवाद देती हूं. साथ ही इस पोस्ट के अंत में उन्होंने काफी इमोजी भी शेयर किए.

हालांकि फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या बागी 4 (Baaghi 4 cast) जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी में शामिल होना हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Movie) के करियर के लिए सबसे अच्छा फैसला है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर चिंता व्यक्त की है, कुछ ने सुझाव दिया है कि फिल्म में उनकी केवल कम ही रोल है. नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala career) ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), कृति सेनन (Kriti Sanon) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) जैसे सितारों को बॉलीवुड में एंट्री भी कराई है. फिल्म बागी 4 (Baaghi 2 Trailer) से पहले हरजान संधू ने दो पंजाबी फिल्मों बाई जी कुट्टंगे और यारां दियां पौन बारां में काम किया है, लेकिन ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है.

Read More
Next Story