
मां बनने वाली Kiara Advani इस साल करेंगी Met Gala में डेब्यू
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस साल पहली बार Met Gala में शिरकत करने जा रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस साल पहली बार दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट Met Gala में शिरकत करने जा रही हैं. खास बात ये है कि कियारा इस वक्त अपनी प्रेगनेंसी के खूबसूरत फेज में हैं और अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.
Met Gala में पहली बार दिखेंगी कियारा
5 मई को न्यूयॉर्क के Metropolitan Museum of Art में होने जा रहे Met Gala 2025 में कियारा हिस्सा लेंगी. ये फैशन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित रेड कारपेट इवेंट माना जाता है, जहां दुनियाभर की बड़ी हस्तियां अपनी खास थीम वाले आउटफिट्स में नज़र आती हैं. पिछले साल कियारा ने Cannes Film Festival में भी डेब्यू किया था, जहां वो Women in Cinema Gala Dinner में शामिल हुई थीं. भारत से इससे पहले प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेज Met Gala में भारतीय खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी हैं.
कियारा और सिद्धार्थ जल्द बनने वाले हैं माता-पिता
कियारा अपने पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रही हैं. फरवरी 2025 में दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के ज़रिए प्रेगनेंसी की घोषणा की थी, जिसमें सफेद ऊनी बेबी सॉक्स की तस्वीर थी और कैप्शन था. The greatest gift of our lives हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा. इसके बाद से ये जोड़ी मीडिया से दूर एकदम प्राइवेट रही है और बहुत कम पब्लिक अपीयरेंस दिए हैं.
मुंबई में घर की तलाश में दिखे कपल
मार्च में कियारा और सिद्धार्थ को मुंबई में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जाते हुए देखा गया था. कियारा ने ढीली-ढाली पिंक शर्ट और ब्लैक पैंट पहन रखी थी. उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड्स थे और सिद्धार्थ उनका हाथ पकड़े हुए नजर आए.
फिल्म शेरशाह से शुरू हुई लव स्टोरी
दोनों की मुलाकात 2021 में फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान हुई थी. तब से दोनों को अक्सर साथ ट्रैवल करते और साथ में समय बिताते हुए देखा गया. आखिरकार फरवरी 2023 में उन्होंने राजस्थान में एक भव्य लेकिन निजी समारोह में शादी की.
वर्क फ्रंट
कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म Game Changer में नजर आई थीं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया फिल्म Yodha रही और अब वो अगली फिल्म Param Sundari में दिखाई देंगे.
Met Gala में क्या लुक लेंगी कियारा?
फैन्स अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कियारा Met Gala में किस डिजाइनर की ड्रेस पहनेंगी और अपने मॉम-टू-बी ग्लो को कैसे दुनिया के सामने पेश करेंगी. क्या वो भारतीय डिजाइनर को चुनेंगी? या फिर इंटरनेशनल ब्रांड के साथ नजर आएंगी?