
31 मार्च को मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन Kunal Kamra को बुलाया पूछताछ के लिए, शिवसेना कार्यकर्ताओं का विरोध
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया है.
मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को दूसरा नोटिस जारी किया है. ये कदम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उठाया गया. स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा से मुंबई पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुणाल कामरा ने पुलिस से 2 अप्रैल तक का समय मांगा, लेकिन पुलिस ने उनकी ये मांग खारिज कर दी और 31 मार्च को सुबह 11 बजे तक हाजिर होने को कहा है.
हाल ही में मुंबई में हुए एक शो के दौरान कुणाल कामरा ने बिना एकनाथ शिंदे का नाम लिए उन पर कुछ टिप्पणी की थी. इसके साथ ही उन्होंने 1997 की फिल्म दिल तो पागल है के गाने भोली सी सूरत का पैरोडी वर्जन भी पेश किया. इस गाने में गद्दार और देशद्रोही शब्द का जिक्र था, जिसे 2022 में शिवसेना को तोड़कर भाजपा के साथ जाने वाले शिंदे पर तंज माना गया. इसी कारण उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी. कामरा का ये शो जब यूट्यूब पर डाला गया, तो शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर दी, जहां कामरा ने परफॉर्म किया था. इस मामले में पुलिस ने 12 शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
कुणाल कामरा ने कहा कि उनके बयान के लिए न तो स्टूडियो और न ही कोई राजनीतिक पार्टी जिम्मेदार है. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर लिखा, किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए वेन्यू पर हमला करना उतना ही बेवकूफी भरा है, जितना कि टमाटर से भरे ट्रक को पलट देना, सिर्फ इसलिए कि आपको परोसी गई बटर चिकन पसंद नहीं आई. इस बीच एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया कि कामरा ने उन्हें टारगेट किया.